scorecardresearch
 

सफेद बाघ, तेंदुआ, जंगली बिल्ली और पहाड़ी कुत्ते... इनके साथ आराम से घर में रहती है ये महिला

यूक्रेन स्थित एक विला एक सफेद बाघ, दो सर्वल जंगली बिल्लियां, एक काला जगुआर और एक बर्नीज माउंटेन डॉग का भी घर है. इन सब की देखभाल एक महिला करती है और सभी उसकी बात मानते हैं.

Advertisement
X
बाघ और जगुआर के साथ रहती है ये महिला (फोटो - AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)
बाघ और जगुआर के साथ रहती है ये महिला (फोटो - AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)

रॉयल बंगाल टाइगर, जगुआर, दो जंगली बिल्लियां और एक पहाड़ी कुत्ते के साथ एक  महिला बड़े आराम से एक ही छत के नीचे रहती है. ये सुनकर थोड़ा अटपटा भले ही लगे, लेकिन ये सच है. ये हिंसक जानवर घर में इधर-उधर निर्बाध रूप से चहलकदमी करते रहते हैं. महिला को इनसे कोई खतरा महसूस नहीं होता है. वे इन्हें अपने बच्चों की तरह पालती है. 

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन में रहने वाली इस चीनी महिला को इन जानवरों से खासा लगाव है. इनका नाम गोंग है. गोंग चीनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. साथ ही वह अपने इन पालतू जंगली जानवरों के साथ रील्स बना-बना कर शेयर करती रहती हैं. गोंग सुर्खियों में तब आई, जब इसने रॉयल बंगाल टाइगर के साथ अपनी दिनचर्या का वीडियो शेयर किया. उनके पास जो बंगाल टाइगर है वो एक सफेद बाघ है. उन्होंने इसे  140,000 अमेरिकी डॉलर यानी 1 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा है. 

पालतू पशुओं के लिए लगवाया है 2000 वर्ग मीटर का बगीचा
गोंग अपने प्रेमी और प्यारे पालतू पशुओं के यूक्रेन स्थित एक बड़े से घर में रहती हैं.  उनका विला मुख्य शहर से कुछ दूरी पर है. यह विला  एक सफेद बाघ, दो सर्वल जंगली बिल्लियां, एक काला जगुआर और एक बर्नीज माउंटेन डॉग का भी घर है. उनके पास विला के साथ ही 2,000 वर्ग मीटर का एक बगीचा और जानवरों के मनोरंजन के लिए एक पूल भी है.

Advertisement

सफेद बाघिन का नाम है मिलियन गोंग
गोंग ने अपनी सफेद बाघिन की कीमत की वजह से उसका नाम 'मिलियन गोंग' रखा है. क्योंकि उसने इसे खरीदने के लिए  9,000 अमेरिकी डॉलर का अतिरिक्त भुगतान किया था.  स्थानीय अधिकारी नियमित रूप से जानवरों के कागजात और रहने की स्थिति की जांच करते हैं. गोंग ने बताया कि उनके बॉयफ्रेंड ने यूक्रेन में पढ़ाई की है और वहीं रहते हुए प्रॉपर्टी खरीदी है. वह किराये का व्यवसाय भी चलाता है.

कपल इन पशुओं के साथ बनाता है कंटेंट
ये जोड़ा अब कंटेंट क्रिएटर के रूप में काम करते हैं, ताकि वे अपने पशुओं के साथ अधिक समय बिता सकें. पिछले वर्ष अप्रैल में जन्मी मादा मिलियन गोंग का वजन अब लगभग 70 किलोग्राम है तथा वयस्क होने पर इसका वजन 150 किलोग्राम तक हो सकता है.वह फिलहाल विला के अंदर रहती है, हालांकि गोंग की योजना उसके बड़े होने पर उसके लिए एक विशेष आउटडोर परिसर बनाने की है.

सफेद बाघिन के खाने पर 1 लाख रुपये से ज्यादा हर महीने होता है खर्च
सफेद बाघ अब जंगल में नहीं बचे हैं और किसी सेंचुरी में सिर्फ 200 ही बचे हैं. चीनी संस्कृति में उन्हें शक्ति और न्याय के पवित्र प्रतीक के रूप में देखा जाता है. इस जानवर का मासिक भोजन बिल लगभग 15,000 युआन (1 लाख 70 हजार रुपये) है. इसमें कई किलोग्राम मांस के अलावा चिकन, खरगोश, भेड़ और विटामिन जैसे स्नैक्स शामिल हैं.

Advertisement

महिला का हर एक इशारा समझती है मिलियन गोंग
गोंग ने अपने मिलियन गोंग को शौचालय के लिए प्रशिक्षित कर रखा है. वह  घर के अंदर पेशाब और शौच के लिए बनाए गए  तय स्थान पर ही जाती है. उसके डिस्पोजेबल मैट पर हर महीने 170 अमेरिकी डॉलर खर्च होता है. मिलियन गोंग अक्सर फर्नीचर को नुकसान पहुंचाती है, जिससे उसके रखरखाव का खर्च बढ़ जाता है. उसके मालिक ने कहा कि अगर कोई साथी नहीं मिलता है तो वह उसके बंध्याकरण करने पर विचार कर सकती है. उनके पालतू पशु गोंग का हर एक इशारा समझते हैं.

इसके अलावा, एक बार अधिक खाने के कारण उनका गला रुक गया था, उन्हें दूध और चिकन लेग बहुत पसंद हैं. उसे नहाना और नाखून काटना पसंद नहीं है, तथा वे सोने से पहले हमेशा खुद को सजाती-संवारती हैं. जब गोंग पढ़ाई करती है, तो मिलियन गोंग उसके पास लेट जाती है, उसकी कलम से खेलती है और धीरे से उसका हाथ चाटती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement