scorecardresearch
 

19 साल बाद बाल कटवाने गई लड़की, इतनी लंबी हो गई थीं जुल्फें कि...

लड़की ने 19 सालों बाद अपना 4 फीट लंबा बाल कटवाया. जिससे वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई. लड़की ने कहा कि वह बालों से बनी अपनी पहचान को मिटाना चाहती थी.

Advertisement
X
वैनेसा रासम्युसन 19 सालों तक अपने बाल नहीं कटवाए (Credit- Vanessa Rasmusson)
वैनेसा रासम्युसन 19 सालों तक अपने बाल नहीं कटवाए (Credit- Vanessa Rasmusson)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लड़की के बाल 4 फीट लंबे हो गए
  • लड़की ने बताया बाल कटवाने का ये कारण

एक लड़की ने 19 सालों तक अपने बाल नहीं कटवाए. वो बढ़ते-बढ़ते 4-फीट लंबे हो गए. लड़की के बाल उनके घुटनों से नीचे तक आने लगे. जिसके बाद उसने बालों को बहुत छोटा करवा लिया. उसे चिन लेंथ बॉब बनवा लिया. इसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया. जहां लोगों को ये खूब पसंद आ रहा है.

26 वर्षीय इस लड़की का नाम वैनेसा रासम्युसन है. वह अमेरिका के यूटा की रहनेवाली हैं. वो टिकटॉक स्टार बन चुकी हैं. दरअसल, सात साल की उम्र में वैनेसा ने अपने बाल छोटे करवाए थे. लेकिन उन्हें अपना वो लुक पसंद नहीं आया था. तब उन्होंने फैसला कर लिया कि वो कभी अपना बाल नहीं कटावाएंगी.

लड़की के बाल बढ़ते गए. और बहुत लंबे हो गए. इसकी वजह से उनके ऑनलाइन फॉलोअर्स भी बढ़ने लगे. न्यूज डॉग मीडिया से बातचीत में वैनेसा ने कहा- मुझे अपने लंबे बालों से प्यार है और मैं ये देखना चाहती थी कि ये कितने लंबे होते हैं. मैंने कभी ये नहीं सोचा था कि वो मेरे घुटने से नीचे तक आने लगेंगे.

वैनेसा ने आगे कहा- लंबे बालों की वजह से लोग मेरी तारीफ करने लगे. उसकी वजह से लोग मुझे नोटिस करने थे. लंबे बाल मेरी पहचान बन गई थी. जाहिर है, कभी-कभी अपनी तारीफ सुनना अच्छा लगता है. लेकिन ये बढ़ता गया, और मुझे असहज महसूस होने लगा. मैं चाहती थी कि लोग मेरे बालों के अलावा दूसरे गुणों को भी नोटिस करें.

Advertisement

वैनेसा ने बताया- बहुत समय तक आत्ममंथन करने के बाद मुझे ये महसूस हुआ कि बालों की वजह से मेरे जीवन में कुछ रुकावटें आ रही हैं. 7 साल की उम्र में जो थी मैं उससे बिल्कुल अलग इंसान बन चुकी थी. मैं कुछ अलग करना चाहती थी. बालों से बनी अपनी पहचान को मिटाना चाहती थी.

Vanessa Rasmusson hair cut

इसके बाद वैनेसा हेयरड्रेसर के पास गईं. इसके बाद अपने 33,000 टिकटॉक फॉलोअर्स को उन्होंने अपने शॉर्ट बॉब कट बाल दिखाए. उन्होंने सोचा था कि इससे उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स घट जाएंगे. कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया. लेकिन बहुत सारे लोगों ने उनके बोल्ड डिसीजन की तारीफ भी की. और इससे उनके फॉलोअर्स की संख्या भी बढ़ी.

वैनेसा अब दूसरे लड़किओं को भी इंस्पायर करना चाहती हैं. ताकि वो अपने जीवन में भी स्वतंत्र बदलाव कर सकें. उन्होंने कहा- अब मैं अपनी वो खूबसूरती देख पा रही हूं. जो कि मेरे बालों से अलग है. मैं लड़किओं को ये दिखाना चाहती हूं कि उनका महत्व सिर्फ उनके किसी खास चीज के लिए नहीं है. आप अद्बभुत हैं क्योंकि आप, आप हैं.

Advertisement
Advertisement