आपने ये अक्सर सुना होगा कि सच्चे प्यार के लिए लोग अपना सबकुछ गंवाने से भी पीछे नहीं हटते. ऐसा एक लड़की ने साबित करके भी दिखा दिया है. उसका नाम एंजेलीन फ्रांसिस है. उसने अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी करने के लिए 2500 करोड़ रुपये की संपत्ति ठुकरा दी थी.
उसका बॉयफ्रेंड एक आम परिवार से है. जबकि लड़की अरबपति की बेटी है. एंजेलीन के पिता मलेशिया के बड़े बिजनेसमैन खू के पेंग और मां पूर्व मिस मलेशिया पॉलीन चाय हैं. वो अपने बॉयफ्रेंड जेदिहा फ्रांसिस से ऑक्सफॉर्ड में पढ़ाई के दौरान मिली थीं. जिसके बाद दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे.
एंजेलीन के पिता कोरस होटल्स के डायरेक्टर हैं. वो मलेशिया के 44वें सबसे अमीर शख्स हैं. जब इनके परिवार को प्यार के बारे में पता चला, तो घर पर खूब कोहराम मचा. एंजेलीन के पिता ने आर्थिक स्तर पर अधिक अंतर होने के कारण इस प्यार को मंजूरी नहीं दी. उन्होंने अपनी बेटी के सामने शर्त रखी कि उसे या तो विरासत में संपत्ति मिल सकती है या फिर सिर्फ बॉयफ्रेंड. ऐसे में एंजेलीन ने खुशी खुशी अपने बॉयफ्रेंड को चुना.
इसके बाद एंजेलीन ने 2008 में जेदाह फ्रांसिस से शादी कर ली थी. इन्होंने साबित कर दिया कि प्यार हर चीज को हरा सकता है. तभी से दोनों परिवार से दूर रहते हैं. एंजेलीन ने अपनी लग्जरी लाइफ छोड़कर अपने प्यार का चुनाव किया. ऐसा पहली बार नहीं है, जब किसी ने प्यार के लिए दौलत ठुकरा दी हो. बल्कि 2021 में जापान की राजकुमारी माको ने अपने बॉयफ्रेंड केई कोमुरोआ के साथ शादी करने के लिए ऐसे ही अपनी दौलत ठुकरा दी थी.
इन दोनों की मुलाकात भी कॉलेज में हुई. केई किसी शाही परिवार से नहीं हैं. वो एक आम आदमी हैं. ऐसे में माको को अपने परिवार से मिलने वाली विरासत और उनमें से किसी एक को चुनना था. राजकुमारी माको जापान के राजा की भतीजी हैं, लेकिन शादी के बाद उन्होंने प्यार के लिए अपनी उपाधि छोड़ दी.