scorecardresearch
 

20 साल बाद महिला ने एक्स बॉयफ्रेंड को भेजा मैसेज, पूछा- डैडी बनोगे?

एक बीमारी की वजह से महिला मां नहीं बन सकती थी. लेकिन उनके एक्स ने बच्चे करने में उनकी मदद करने का वादा किया था. इसी वजह से उन्होंने 20 साल बाद एक्स बॉयफ्रेंड से संपर्क किया.

Advertisement
X
बच्चे के लिए किया एक्स को कॉन्टैक्ट, मिला यह जवाब
बच्चे के लिए किया एक्स को कॉन्टैक्ट, मिला यह जवाब
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2015 में टूट गई थी महिला की शादी
  • महिला को endometriosis नाम की बीमारी है

एक महिला ने करीब 20 साल बाद अपने एक एक्स बॉयफ्रेंड से संपर्क किया और उसे एक वादा याद दिलाया. एक्स बॉयफ्रेंड ने जो जवाब दिया, उसे सुनकर महिला हैरान रह गई. इस महिला ने खुद अपनी आपबीती शेयर की है. उनकी कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

45 साल की रेनी न्यूजीलैंड की रहनेवाली हैं. करीब 5 साल पहले उनकी शादी टूट गई थी. लेकिन अब वह एक बच्चे को जन्म देना चाहती हैं. इसके लिए रेनी ने अपने एक एक्स बॉयफ्रेंड से मदद मांगने का सोचा. इसके बाद एक्स बॉयफ्रेंड ने जो जवाब दिया, रेनी उससे हैरान हो गई.

दरअसल, उन्होंने अपने एक्स को 20 सालों बाद कॉन्टैंक्ट किया था. रेनी ने बताया कि वह 20 साल के बाद अपने एक्स को एक वादा याद दिलाने की कोशिश की और पूछा कि क्या वह पिता बनने के लिए स्पर्म डोनेशन करना पसंद करेगा? उन्होंने news.com.au से बातचीत में कहा- मैंने अपने एक्स से 21 साल की उम्र में मिली थीं. तब मैं लंदन में रहती थीं.

लंदन में ही उनकी मुलाकात डैमियन से हुई. रेनी ने कहा- दो सालों तक, हम लोग बहुत खुशी से रहे. लेकिन फ्यूचर प्लान्स की वजह से हमलोगों को अलग होना पड़ रहा था.

Advertisement

रेनी ने कहा- मैं न्यूजीलैंड की रहनेवाली हूं और मैं हमेशा के लिए लंदन शिफ्ट नहीं हो सकती थी. बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया. लेकिन इसके बाद भी वे लोग एक-दूसरे से दूर नहीं हुए. रेनी को पीरियड्स के दर्द का इलाज करवाना था तो डैमियन उनके साथ गया. उन्होंने कहा- मैं endometriosis नाम की बीमारी से ग्रसित थी. जिसकी वजह से मैं मां नहीं बन सकती थी.

Cee Rainey

रेनी ने बताया कि इस दौरान डैमियन उनके साथ था. उन दोनों का रिलेशनशिप खत्म होने वाला था. फिर भी डैमियन ने उन्हें मां बनने में मदद करने की पेशकश भी की. रेनी ने कहा- कुछ हफ्तों बाद मैं वहां से वापस चली आई. लेकिन मैंने उसकी बातों को अपने दिल में  दबा कर रखा. साल-दर-साल बीतते गए, लेकिन डैमियन कभी मेरे ख्यलों से दूर नहीं हुआ.

दोनों ने अलग-अलग पार्टनर से शादी की

हालांकि, रेनी और डैमियन ने अलग-अलग पार्टनर के साथ शादी रचा ली. डैमियन के अपने बच्चे भी हैं. लेकिन रेनी की शादी साल 2015 में टूट गई. तब वह लगभग 40 साल की हो चुकी थीं. बच्चे करने का उनको कोई ऑप्शन भी नहीं दिख रहा था. लेकिन वह मां बनने की कोशिश में लग गईं. पहले तो वह स्पर्म बैंक में रिसर्च करने लगीं लेकिन वह उनके लिए काफी महंगा साबित हो रहा था.

Advertisement

तब रेनी को डैमियन का वादा याद आया. उन्होंने डैमियन को मैसेज किया- तुम्हें सालों पहले किया गया अपना वादा याद है क्या?

फोन पर चैटिंग के दौरान डैमियन ने बताया कि वह फिर से सिंगल हो गया है और वह रेनी की मदद को भी तैयार हो गया. डैमियन ने रेनी से कहा- मैं अगले 9 महीने तुम्हारे साथ बिताऊंगा और मैं चाहता हूं कि तुम फिर से मुझे प्यार करो.

Cee Rainey

IVF के सफल इलाज के बाद जब रेनी 12 हफ्ते की प्रेग्नेंट थीं, तब से दोनों साथ रहने लगे. इसके एक महीने बाद ही डैमियन ने प्रपोज कर दिया. रेनी ने कहा- स्पर्म डोनर बनने वाला शख्स मेरा पति बनने गया! जुलाई, 2018 में हमारी खूबसूरत बेटी का जन्म हुआ.

Advertisement
Advertisement