सूखे को लेकर देश की सरकार आखिरकार जाग गई. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सूखे पर चिंता जताई है. हालांकि प्रधानमंत्री ने कहा है कि सूखे से निपटने के लिए सरकार तैयार है.
प्रधानमंत्री ने सूखे से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा कोष में 4524 करोड़ रुपये हैं. मनमोहन सिंह ने केंद्रीय मंत्रियों और विभागों को राज्यों से हर हफ्ते पूरी जानकारी जुटाने के लिए भी कहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मानसून की कमी को देखते हुए इसकी हर हफ्ते समीक्षा बैठक होगी.