
कहते हैं कि बीटेक की पढ़ाई कर ली तो बल्ले-बल्ले, जॉब मार्केट में ढेर सारे ऑफर, मनचाही सैलरी और तेजी से ग्रोथ की गारंटी. ये सब वो ख्वाब हैं जो हर बीटेक स्टूडेंट के दिल में होते हैं. इसी उम्मीद में लोग अच्छे कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए दिन-रात तैयारी करते हैं. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट ने इस भ्रम को तोड़ दिया. जहां एक आईटी कंपनी ने बीटेक होल्डर को सालाना 2.5 लाख का ऑफर दिया.
इसका असर सोशल मीडिया साइट X पर दिखा, जहां आज '2.52 LPA' ट्रेंड करने लगा. कोई इस कंपनी के पैकेज की तुलना सिक्योरिटी गार्ड की सैलरी से कर रहा है, तो किसी को 10 साल पहले की अपनी पहली सैलरी याद आ रही है. और कोई कह रहा है इतना मैं रील बनाकर कमा लूंगा.
दरअसल, इस सब की वजह कॉग्निजेंट कंपनी का एक जॉब एप्लिकेशन है. वायरल हो रहे इस एप्लिकेशन में बीटेक पास अभ्यर्थियों को 2.52 लाख रुपये सालाना का पैकेज ऑफर करने की बात कही गई है.
क्या लिखा है जॉब एप्लिकेशन में?
एप्लिकेशन में लिखा है कि कॉग्निजेंट 2024 बैच के उम्मीदवारों के लिए एंट्री-लेवल जॉब ऑफर कर रहा है, जिसमें चयनित कैंडिडेट को 2.52 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिलेगा. एप्लिकेशन के अनुसार, पीएफ और मेडिक्लेम कटने के बाद महीने की सैलरी सिर्फ रु. 18,000 रह जाएगी.
देखें वायरल पोस्ट
सोशल साइट X पर लोग हुए नाराज
कंपनी ने 2.52 लाख रुपये के पैकेज वाली जॉब एप्लिकेशन निकाली, तो लोगों का गुस्सा भड़क गया और X पर "2.52 LPA" ट्रेंड करने लगा. देखिए लोगों ने क्या कहा-
किसी ने लिखा -इतना तो बीटेक डिग्री होल्डर रील बनाकर कमा लेंगे.

किसी ने लेबर लॉ का हवाला दिया.

किसी ने इस तरह मजाक बनाया.

कॉग्निजेंट के सीईओ रवि कुमार सिंगसेटी हाल ही में खबरों में थे, जब उनका नाम आईटी सेक्टर के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ में शामिल हुआ. ऐसे में, जब कंपनी ने 2.52 लाख रुपये के पैकेज वाली जॉब एप्लिकेशन निकाली, तो लोगों का गुस्सा भड़क गया और X पर '2.52 LPA' ट्रेंड करने लगा.