scorecardresearch
 

पिता बन भाई ने किया इस बच्ची के साथ डांस, फोटो हुआ वायरल..

नूर की मां ने कहा कि बच्ची के लिए पिता का न होना ज्यादा तकलीफदेह है क्योंकि उसकी उम्र काफी कम है. एक वक्त में फैमिली को कुछ दिन बेघर भी रहना पड़ा था.

Advertisement
X
नूर और मोहम्मद हशर
नूर और मोहम्मद हशर

एक छह साल की बच्ची घर में उदास बैठी थी तो उसकी मां ने वजह पूछा. जवाब ये था कि स्कूल में आज पापा-बेटी (father-daughter dance) का डांस है. असल में नूर नाम की इस बच्ची के साथ पिता नहीं रहते थे, क्योंकि मम्मी का तलाक हो चुका था. ऐसे में उसके 17 साल के भाई ने ऐसा किया कि उसके चेहरे पर ढेर सारी खुशी आ गई.

नूर का भाई मोहम्मद हशर उसे अपने साथ डांस करने ले गया और इस तरह उसके पिता की कमी कुछ देर के लिए पूरी हो गई. उसके भाई ने जब इसकी फोटो ट्विटर पर शेयर की तो देखते-देखते ट्वीट और फोटो वायरल हो गई. दोनों अमेरिका के मिशिगन में रहते हैं.

मिला बेस्ट डैड का खिताब भी
भाई ने ट्विटर पर लिखा- 'बेबी सिस्टर को उसके पहले 'डैडी डॉटर डांस' में ले गया. सॉरी, तुम्हारे साथ पापा नहीं हैं, लेकिन मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं.' दिलचस्प बात तो ये रही कि उस रात 'हशर' को बेस्ट डैड का खिताब भी मिल गया. इसके लिए बच्ची को कैंडी बॉक्स गिफ्ट में दिया गया.

Advertisement

नूर की मां ने कहा कि बच्ची के लिए पिता का न होना ज्यादा तकलीफदेह है क्योंकि उसकी उम्र काफी कम है. एक वक्त में फैमिली को कुछ दिन बेघर भी रहना पड़ा था.

Advertisement
Advertisement