'व्हाट्सएप' आपके लिए संदेश भेजने का जरिया होगा, लेकिन किसी के लिए यह संकटमोचक साबित हुआ. इस मोबाइल एप्लीकेशन ने रविवार देर रात कर्नाटक के मदुगरि में एक नौजवान की जान बचा ली.
24 साल के गौरव अरोड़ा सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और दिल्ली में रहते हैं. वह घूमने के लिए कर्नाटक गए थे. लेकिन बेंगलुरु से 40 किलोमीटर दूर मदुगिरि की पहाड़ियों पर रॉक क्लाइंबिंग करते हुए वह फिसल गए. 300 फीट की ऊंचाई से वह नीचे गिर गए और करीब 10 घंटों तक फंसे रहे. लेकिन उनकी जान मोबाइल एप्लीकेशन व्हाट्सएप ने बचा ली. उन्होंने अपनी लोकेशन की तस्वीर व्हाट्सएप पर एक दोस्त को भेजी, जिसने पुलिस तक यह सूचना पहुंचा दी.
अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' में छपी खबर के मुताबिक, गौरव को काफी चोटें आई हैं और अब भी वह अस्पताल में भर्ती बताए जा रहे हैं. वह जिस पहाड़ी से गिरे थे, वह एशिया की सबसे ऊंची 'सिंगल रॉक हिल' मानी जाती है. गिरने के बाद वह बुरी तरह घायल हो गए. लेकिन इस हालत में भी उन्होंने अपनी लोकेशन की तस्वीर दोस्त प्रियांक शर्मा को व्हाट्सएप पर भेजी.
प्रियांक पुलिस के पास यह तस्वीर लेकर गए. इलाका देखकर स्थानीय पुलिस ने उनकी सही लोकेशन का अंदाजा लगाया और उन्हें ढूंढ निकाला. पुलिस इंस्पेक्टर सी गिरीश नायक बताते हैं, 'हमने नोटिस किया कि तस्वीर में मदुगिरि शहर दिख रहा था और इस जानकारी के आधार पर हम उस जगह पर पहुंचने में कामयाब रहे.'