scorecardresearch
 

जानिए क्यों लगा हुआ है इस बछड़े को देखने वालों का तांता

दरअसल एक महीने के इस बछड़े के माथे पर ऐसा सफेद निशान है जो केरल में प्रचलित दूध के ब्रांड के लोगो से हू-ब-हू मिलता है.

Advertisement
X
मिल्मा को देखने के लिए लगी हुई है भीड़ (फोटो क्रेडिट: गोपी उन्नीथन)
मिल्मा को देखने के लिए लगी हुई है भीड़ (फोटो क्रेडिट: गोपी उन्नीथन)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केरल में दूध बेचने वाली एक प्रसिद्ध कंपनी का नाम है मिल्मा
  • कंपनी के 'लोगो' और बछड़े के मुंह पर बने निशान एक जैसे

केरल के वायनाड जिले में एक बछड़ा सभी लोगों की उत्सुकता का विषय बना हुआ है. दरअसल एक महीने के इस बछड़े के माथे पर ऐसा सफेद निशान है जो केरल में प्रचलित दूध के ब्रांड के लोगो से हू-ब-हू मिलता है. इस ब्रांड का नाम मिल्मा है, इसी के नाम पर बछड़े का नाम मिल्मा रख दिया गया है. 

कायक्कुन्नु डेयरी समूह से जुड़े युसुफ थॉमस के नादावायल स्थित फार्म पर इस बछड़े का जन्म 17 जनवरी को हुआ. ये सफेद निशान जन्म से ही बछड़े के माथे पर है लेकिन युसुफ और उनकी पत्नी रीनामोल ने दो दिन बाद ही इस निशान को देखा. ये दंपति पिछले चार साल से अपने घर के पास डेरी फार्म चला रहे हैं. इनके पास जर्सी और क्रॉस नस्ल की पांच गाय हैं. इन्होंने मुर्गियां, बकरियां भी पाल रखी हैं.

നെറ്റിയിൽ മിൽമയുടെ ചിഹ്നവുമായി ജനിച്ച പശുക്കുട്ടി കൗതുകമാവുന്നു. വയനാട് ജില്ലയിലെ കായക്കുന്ന് ക്ഷീര സംഘത്തിലെ ജോസഫ്...

Posted by Malabar Milma on Monday, 15 February 2021

बछड़े के बारे में खबर फैलने के बाद मिल्मा दूध का उत्पादन करने वाली सहकारी संस्था मालाबार रीजनल कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर यूनियन (MRCMPU) के अधिकारी मौके पर पहुंचे. वो भी बछड़े के माथे पर प्राकृतिक निशान देखकर हैरान रह गए. मालाबार मिल्मा ने अपने फेसबुक पेज पर इस बछड़े की फोटो अपलोड की तो वो वायरल हो गई. बहरहाल पूरे क्षेत्र में इस बछड़े की चर्चा है.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement