scorecardresearch
 

VIDEO: 'ऊपर वाले बचा लेना..' जब मां को कार चलाते देख जोर-जोर से रोने लगा बच्चा

Viral Video: फेसबुक पर वायरल वीडियो (Facebook Video) में कार के अंदर एक बच्चा अपनी मां के साथ बैठा होता है. तभी मां कार को एक ब्रिज से पार करने के लिए उसपर चढ़ाने लगती है. लेकिन ये देखते ही बच्चा रोने लगता है और मां से चीख-चीखकर अपील करने लगता है. 

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मां को ब्रिज पर कार चलाते देख डर गया बच्चा
  • कार के अंदर मां के सामने लगा रोने
  • ऊपर वाले को याद कर कहा- प्लीज बचा लो

सोशल मीडिया (Social Media) पर तरह-तरह के वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. कुछ वीडियोज को देखकर आपके चेहरे पर हंसी आती है, तो कुछ को देखकर हैरानी भी होती है. ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बच्चा चलती कार में अपनी मां से सही से गाड़ी ड्राइव (Mother Driving Car Video) करने की अपील करते हुए ऊपर वाले को याद करते हुए नजर आ रहा है. 

दरअसल, फेसबुक पर वायरल वीडियो (Facebook Video) में कार के अंदर एक बच्चा अपनी मां के साथ बैठा होता है. तभी मां कार को एक ब्रिज से पार करने के लिए उसपर चढ़ाने लगती है. लेकिन ये देखते ही बच्चा रोने लगता है और मां से चीख-चीखकर अपील करने लगता है. 

जैसे ही मां ब्रिज पर कार को चढ़ाने के लिए आगे बढ़ाती है, बच्चा तेज- तेज से रोने लगता है. वो कहता है कि 'मां कार इस ब्रिज से नहीं जा सकती, ये पैदल जाने वाला पुल है. प्लीज रुक जाओ.' 

हालांकि, बच्चे की बात सुने बिना मां कार को ब्रिज पर चढ़ा देती है. इस दौरान मां हंसते हुए बच्चे को चुप रहने के लिए कहती है, लेकिन बच्चा रोते हुए एक ही रट लगाए था, 'मां इस ब्रिज से कार नहीं जा सकती, प्लीज.' इस बीच वह ऊपर वाले को भी याद करने लगता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- पिता 61 अरब की जायदाद के मालिक, बेटी सड़क पर रहने को मजबूर, ये है वजह

वीडियो में बच्चे को बार-बार 'या अल्लाह बचा लेना' कहते हुए सुना जा सकता है. इस बीच कार में बैठी बच्चे की मां और दूसरे लोग हंसने लगते हैं. वो उसे शांत रहने को कहते हैं, लेकिन बच्चा डर के मारे रोये जा रहा था. 

आखिर में जब कार आराम से ब्रिज से पार हो जाती है तो बच्चा भी शांत हो जाता है. इस वीडियो को Romantic- Diary नाम के फ़ेसबुक पेज से शेयर किया गया है, जिसे अब तक साढ़े तीन मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं. साथ ही हजारों लोगों ने लाइक और कमेंट्स किए हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि शायद बच्चे को अपनी मां की ड्राइविंग पर भरोसा नहीं था!  

Advertisement
Advertisement