scorecardresearch
 

'ऑस्ट्रेलिया ने सोचा मछली फंसेगी, रोहित शर्मा फंसा', World Cup Final पर फैन का बारीक एनालिसिस वायरल

World Cup Final : वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. इससे लाखों फैंसे के दिल टूट गए लेकिन हाल में एक फैन ने इस आखिरी मैच का जो एनालिसिस किया वह इतना मजेदार और बारीक था कि तेजी से वायरल हो गया. 

Advertisement
X
फोटो- twitter@TheSatyaShow
फोटो- twitter@TheSatyaShow

पिछले दिनों हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup) का खुमार युवाओं ही नहीं बच्चों और बुजुर्गों के सिर चढ़कर बोला. एक- एक कर 10 मैचों में जीत के बाद जब टीम इंडिया फाइनल में पहुंची तो हर भारतीय को उम्मीद थी कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच में भारतीय टीम परचम लहराएगी. मगर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इससे करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के दिल भी टूट गए.

खैर, मैच खत्म होने के बाद अक्सर कमेंटेटर्स को खिलाड़ियों के तरीके पर एनालिसिस करते देखा जाता है. लेकिन हाल में एक फैन ने जो एनालिसिस किया वह इतना मजेदार और बारीक था कि तेजी से वायरल हो गया. 

'ऑस्ट्रेलिया ने सोचा मछली फंसेगी, मछली फंसी'

इसमें शख्स किसी बड़े जानकार की तरह बता रहा है- 'केएल राहुल को तो खेलने ही नहीं दे रहे थे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर, इसके बाद आया सूर्यकुमार, उसके लिए अलग स्ट्रेटिजी रखी इन लोगों ने, मिड ऑफ खाली रखा, डीप फाइन लेग पर दो लोग रखे. बाउंसर भी डाले तो स्लो वाले कि सूर्यकुमार कुछ नहीं कर पाए. अच्छे बोलर थे उनके पास लेकिन उन लोगों ने मैक्सवेल को लगाया. इन लोगों ने सोचा, एक चौका मारेगे, एक छक्का मारेगा, फिर मछली फंसेगी. मछली फंसी, रोहित शर्मा फंसे. लेकिन उनका बंदा हेड लास्ट कर मैच जिता ले गया. यहां भारत की कमी रही. कमिंस ने अपना कहा पूरा किया, मैं सैल्यूट करता हूं उसको.'

Advertisement

'गजब बारीक नॉलेज है, ये होता है फैन'

शख्स का वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. कई लोगों ने कहा कि- इस शख्स को तो खेल की गजब बारीक नॉलेज है. कुछ ने तो ये तक कह दिया कि इसे इंडियन टीम का अगल कोच होना चाहिए. एक यूजर ने लिखा- इसे कहते हैं सही एनालिसिस, फैन वो नहीं होता जो टीम के हारने पर उसे गालियां दे बल्कि फैन इस सहजता से अपनी बात कहता है.


 
भारतीय टीम ने टॉस हारकर बनाए 240 रन

बता दें, इस मैच में कंगारू टीम कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इसके बाद पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम डगमगाती नजर आई. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम 240 रन ही बना सकी. इस बीच केएल राहुल ने 107 गेंदों पर 66 और विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 54 रनों की धीमी पारी खेली, लेकिन टीम को संभाला. कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए थे. जबकि, सूर्यकुमार यादव 28 गेंदों पर 18 रन ही बना सके. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए. जबकि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने 2-2 सफलता हासिल की.  241 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट गंवाकर मैच और खिताब अपने नाम कर लिया. मैच में ट्रेविस हेड ने 137 रनों की मैच विनिंग शतकीय पारी खेली. जबकि मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement