scorecardresearch
 

Google पर मेरे रिसर्च पेपर...',जिसके ठेले पर खाया चिकेन, उसके बारे में जानकर हिला अंग्रेज

सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने पीएचडी स्कॉलर की पढ़ाई की है, लेकिन चेन्नई की सड़कों पर फूड स्टॉल लगाकर अपनी रोजी-रोटी कमा रहा है.

Advertisement
X
(Photos: Christopher Lewis/Facebook)
(Photos: Christopher Lewis/Facebook)

जिम्मेदारी इंसान से क्या ना करवाए! अक्सर लोग काबिल होते हुए भी वो काम करते हैं, जो वे डिजर्व नहीं करते हैं. भारत में ऐसी कई कहानियां हैं, जहां हायर स्टडी के बाद भी लोग मेहनत-मशक्कत से अपना खर्चा चलाते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने पीएचडी स्कॉलर की पढ़ाई की है, लेकिन चेन्नई की सड़कों पर फूड स्टॉल लगाकर अपनी रोजी-रोटी कमा रहा है.

अमेरिकी व्लॉगर क्रिस्टोफर लुईस अपने ट्रैवल ब्लॉग के लिए मशहूर हैं. भारत के टूर के सिलसिले में वे चेन्नई पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात रयान नाम के फूड स्टॉल वाले से हुई. इस मुलाकात का वीडियो जब उन्होंने सोशल मीडिया पर डाला, तो वायरल हो गया.

वीडियो में, रयान न केवल उस खाने के बारे में बात कर रहे हैं जिसे वह परोस रहे हैं, बल्कि उन्होंने लुईस से अपनी अकादमिक रिसर्च ऑनलाइन देखने की भी अपील की. वीडियो के ऑनलाइन पोस्ट होने के बाद बहुत से लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

चेन्नई की सड़कों में रेस्टोरेंट की तलाश में गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर रहे थे. तभी किसी ने उन्हें रयान स्ट्रीट फूड कार्ट के बारे में बताया और उन्हें चिकन 65 टेस्ट करने की सलाह दी.

रयान की क्वालिफिकेशन जानकर  हैरान 

Advertisement

रयान के फेवरेट फूड आइटम चिकन 65 से  इम्प्रेस होक लुईस ने उनसे बातचीत शुरू की. बातों बातों में ही उसे पता चला कि वो सिर्फ फूड स्टॉल चलाने वाला नहीं है. रयान बायोटेक्नोलॉजी में पीएचडी स्कॉलर भी हैं. उसके कई रिसर्च आर्टिकल भी पब्लिश हुए हैं, जिन्हें गूगल पर उनके नाम से खोजा जा सकता है. अमेरिकी फूड व्लॉगर यह सुनकर  मदद के तौर पर उसे कुछ पैसे भी देता है.

देखें वीडियो

'बिना किसी झिझक के मेहनत करना वाकई काबिले तारीफ'

एक यूजर ने कहा, -वाह! पीएचडी कर रहे हैं और उनके रिसर्च पेपर्स भी पब्लिश हो चुके हैं. हैरानी की बात है कि आपको मेहनत करने में कोई शर्म नहीं आती, जैसे कि ज्यादातर लोगों को होती है.

वहीं, किसी ने लिखा- क्रिस लुईस, रयान को सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया. रयान, आप वाकई अमेजिंग हैं. पीएचडी के साथ काम करना और अपनी जरूरतों को लेकर बिना किसी झिझक के मेहनत करना वाकई काबिले तारीफ है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement