एक पेशेवर जुआरी को कैब में भूले 3 लाख डॉलर लौटाने के बाद लॉस वेगास के टैक्सी ड्राइवर गेराडरे गंबोआ मीडिया में छा गए. अपनी ओर से शाबाशी देने के लिए कैब कंपनी ने गेराडरे को 'ड्राइवर ऑफ द ईयर' का नाम दिया और उन्हें 1 हजार डॉलर का नकद पुरस्कार भी दिया.
लॉस वेगास सन अखबार के मुताबिक, येलो चेकर स्टार कैब कंपनी के लिए 13 सालों से काम कर रहे गेराडरे ने कैसीनो से एक यात्री को गाड़ी में बैठाया और उसे पाम्स प्लेस होटल एंड स्पा पहुंचाया. इसके लिए उसे 5 डॉलर की टिप मिली.
इसके बाद गेराडरे दूसरे कैसीनो 'बिलेगियो' की ओर चल दिए. जब गेटकीपर ने दूसरे यात्री को बैठाने के लिए टैक्सी का दरवाजा खोला, तो देखा कि पिछली सीट पर बंडल पड़ा है.
गेराडरे ने कहा, 'मैंने यात्री से कहा कि वह भी इस चीज को ध्यान से देख ले. उसके बाद मैंने फोन किया. बैग खोलने के बाद पता चला कि इसमें भारी नकदी है.' ड्राइवर ने तुरंत स्थानीय अधिकारियों से संपर्क किया, ताकि वे यात्री की पहचान कर सकें.
नकदी भूलने वाला यात्री 28 साल का पेशेवर जुआरी था. जब उसे रकम वापस मिली, तो उसने गेराडरे को धन्यवाद कहने के लिए उनके संपर्क की जानकारी मांगी, ताकि वह उसे 1 हजार डॉलर का चेक दे सकें. गेराडरे ने कहा, 'मैं बस सही काम करना चाहता था.'
येलो चेकर स्टार के ऑपरेशन मैनेजर जोएल विलडेन ने गेराडरे के बारे में कहा, 'यह सच में शानदार है, वह हमारे स्टारों में से एक है.'