scorecardresearch
 

महिला ने बनाई पीले रंग की ऐसी डिश, लोग 'बिरयानी' के लिए मांगने लगे इंसाफ: VIDEO

मैंगो बिरयानी को लेकर खाने के शौकीनों के बीच सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. यूजर्स का कहना है कि बिरयानी को इंसाफ मिलना चाहिए. ऐसा करके बिरयानी के साथ गलत किया गया है.

Advertisement
X
मैंगो बिरयानी को लेकर लोगों के बीच छिड़ी बहस (तस्वीर- Instagram/creamycreationsbyhkr)
मैंगो बिरयानी को लेकर लोगों के बीच छिड़ी बहस (तस्वीर- Instagram/creamycreationsbyhkr)

सोशल मीडिया पर खाने से जुड़े कई एक्सपेरिमेंट्स आए दिन वायरल होते हैं. कुछ को देख लोग हैरानी जताते हैं, तो कुछ उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आते. एक ऐसी ही डिश का वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है. पीले रंग की इस नई डिश का नाम मैंगो बिरयानी है. इसे लेकर खाने के शौकीनों के बीच सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. यूजर्स का कहना है कि बिरयानी को इंसाफ मिलना चाहिए. ऐसा करके बिरयानी के साथ गलत किया गया है. 

वायरल वीडियो को मुंबई की बेकर हीना कौसर राड ने शेयर किया है. जिसमें वो अपनी बनाई खास डिश दिखा रही हैं. वो बड़ी ही खुशी से मैंगो बिरयानी के बारे में बताती हैं. लोगों से कहती हैं कि उन्होंने 'समर ट्रॉपिकल पार्टी' रखी है. उन्होंने पीले रंग के चावल के ऊपर कटा हुआ आम रखा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 5.2 मिलियन लोगों ने देख लिया है. जबकि 32 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है. सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, 'प्लीज, क्या तुम रुकोगी.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'बिरयानी को इंसाफ दिलाओ.' तीसरा यूजर लिखता है, 'बहन तू मत डाला कर वीडियो.' वहीं चौथा यूजर लिखता है, 'बिरयानी और मैंगो के लिए इंसाफ.' वहीं पांचवें यूजर ने कहा, 'बंदा बिरयानी खाना छोड़ दे.' बता दें, ऐसा पहली बार नहीं है, जब हिना ने इस तरह की अजीबो गरीब डिश का वीडियो शेयर किया है. बल्कि इससे पहले भी वो कई वीडियो शेयर कर चुकी हैं. उन्होंने बार्बी और स्पाइडर-मैन बिरयानी के वीडियो भी शेयर किए हैं. इन्हें लेकर भी सोशल मीडिया पर खूब बहस छिड़ चुकी है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो मैंगो बिरयानी को लेकर खुशी जाहिर कर रहे हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement