scorecardresearch
 

पोप को उपहार में मिली हर्लेडेविडसन मोटरबाइक

मोटरबाइक कम्पनी हर्लेडेविडसन ने कम्पनी की 110वीं वर्षगांठ पर पोप फ्रांसिस को दो हर्लेडेविडसन मोटरबाइक उपहार में दी हैं.

Advertisement
X
पोप फ्रांसिस
पोप फ्रांसिस

मोटरबाइक कम्पनी हर्लेडेविडसन ने कम्पनी की 110वीं वर्षगांठ पर पोप फ्रांसिस को दो हर्लेडेविडसन मोटरबाइक उपहार में दी हैं.

एक समाचार एजेंसी के अनुसार, रविवार को पोप द्वारा प्रार्थना किए जाने के दौरान सेंट पीटर सक्वोएर में सड़क के दोनों ओर सैंकड़ो मोटरबाइक खड़ी की जाएंगी.

हर्लेडेविडसन की 110वीं वर्षगांठ के लिए रोम में आयोजित कार्यक्रम के चौथे दिन पोप का आशीर्वाद पाने के लिए 1,000 से 2,000 मोटरसाइकिल सवारों के सेंट पीटर स्क्वोएर में जमा होने की सम्भावना है.

रोम में 13 से 16 जून तक आयोजित हर्लेडेविडसन के वर्षगांठ समारोह में लाखों मोटरसाइकिल सवार और हर्लेडेविडसन के प्रशंसकों के एकत्र होने की उम्मीद की जा रही है.

Advertisement
Advertisement