scorecardresearch
 

बीफ, खीरे का डिश... जानें और क्या परोसा गया ट्रंप-किम के लंच में

डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कारियाई नेता किम जोंग उन ने आज बातचीत करते हुए दोपहर का भोजन किया जिसमें उनके लिए पश्चिमी और एशियाई व्यंजन परोसे गए. इसमें कोरियन स्टफ्ड खीरा और बीफ से लेकर हागेन दाज की आईसक्रीम शामिल थीं.

Advertisement
X
ट्रंप और किम ने आज दोपहर का भोजन साथ किया
ट्रंप और किम ने आज दोपहर का भोजन साथ किया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कारियाई नेता किम जोंग उन ने आज बातचीत करते हुए दोपहर का भोजन किया जिसमें उनके लिए पश्चिमी और एशियाई व्यंजन परोसे गए. इसमें कोरियन स्टफ्ड खीरा और बीफ से लेकर हागेन दाज की आईसक्रीम शामिल थीं.

सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप पर कापेला होटल में द्विपक्षीय बैठक के बाद ट्रंप और किम अपने सहयोगियों के साथ लंच पर मिले. दोनों नेताओं ने जैसे ही कमरे में प्रवेश किया उनकी तस्वीरें खींचीं गई. इस मौके पर ट्रंप ने मजाकिया लहजे में कहा कि वह एक ‘खूबसूरत तस्वीर’ चाहते हैं जिसमें वह अच्छे दिखाई दे रहे हों.

पहली बार में ही जमी ट्रंप-किम की जोड़ी, 90 मिनट में ऐसे टला 'विश्वयुद्ध' का खतरा

दोनों नेता और उनके प्रतिनिधिमंडल एक लंबी सफेद मेज पर एक-दूसरे के सामने बैठ गए. मेज को हरे और सफेद फूलों से सजाया गया था. लंच के पहले दोनों को स्टार्टर परोसा गया. इसमें प्रॉन के कॉकटेल के साथ एवोकाडो सलाद, ग्रीन मैंगो केराबू जिसमें शहद और नींबू की ड्रेसिंग की गई थी, परोसे गए. इसके अलावा ऑक्टोपस तथा ओसिओन (कोरियन स्टफ्ड कुकुंबर) जैसे व्यंजन पेश किए गए.

Advertisement

आपको बता दें कि आज सबसे पहले ट्रंप और किम ने सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप के कैपेला रिजॉर्ट में 41 मिनट तक वन-ऑन-वन मुलाकात की. दोनों के साथ अपने-अपने दुभाषिये अलावा और कोई सहयोगी नहीं था.  वन-ऑन-वन मीटिंग के बाद ट्रंप ने बाहर आकर कहा कि मुलाकात अच्छी, बहुत अच्छी रही.

अमेरिका का कोई राष्ट्रपति पहली बार किसी उत्तर कोरियाई नेता से मिला है. वहीं, सत्ता संभालने के 7 साल बाद किम जोंग उन पहली बार इतनी लंबी विदेश यात्रा पर आए हैं.

Advertisement
Advertisement