त्रिपुरा में एक सिरफिरे पति ने विवाद के चलते मायके में रह रही अपनी पत्नी को उपहार में खून और सिंदूर से सना अपना अंगूठा भेज दिया. यह जानकारी शुक्रवार को पुलिस ने दी.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 33 वर्षीय अजय मालाकर ने पत्नी अंजलि को एक पैकेटबंद उपहार भेजा. पत्नी ने पैकेट को खोला तो उसमें खून और सिंदूर से सना एक अंगूठा पाया.
मालाकर ने सोमवार को मायके गई पत्नी को वापस बुलाने के लिए गुरुवार को फोन किया था, लेकिन अंजलि ने उस समय आने से मना कर दिया. उसने कहा था कि वह कुछ दिनों बाद लौटेगी. इस पर दोनों में बहस हुई. अगले दिन पत्नी को कुरियर से आया पैकेट मिला. पुलिस ने बताया कि मालाकर फरार है. अंगूठे को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.