scorecardresearch
 

पत्‍नी को गिफ्ट में दिया कटा हुआ अंगूठा

त्रिपुरा में एक सिरफिरे पति ने विवाद के चलते मायके में रह रही अपनी पत्नी को उपहार में खून और सिंदूर से सना अपना अंगूठा भेज दिया. यह जानकारी शुक्रवार को पुलिस ने दी.

Advertisement
X

त्रिपुरा में एक सिरफिरे पति ने विवाद के चलते मायके में रह रही अपनी पत्नी को उपहार में खून और सिंदूर से सना अपना अंगूठा भेज दिया. यह जानकारी शुक्रवार को पुलिस ने दी.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 33 वर्षीय अजय मालाकर ने पत्नी अंजलि को एक पैकेटबंद उपहार भेजा. पत्नी ने पैकेट को खोला तो उसमें खून और सिंदूर से सना एक अंगूठा पाया.

मालाकर ने सोमवार को मायके गई पत्नी को वापस बुलाने के लिए गुरुवार को फोन किया था, लेकिन अंजलि ने उस समय आने से मना कर दिया. उसने कहा था कि वह कुछ दिनों बाद लौटेगी. इस पर दोनों में बहस हुई. अगले दिन पत्नी को कुरियर से आया पैकेट मिला. पुलिस ने बताया कि मालाकर फरार है. अंगूठे को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement