scorecardresearch
 

तीन महीने के बच्चे को आतंकवाद फैलाने के आरोप में बुलाया

बाद में दूतावास ने भी मान लिया कि बच्चा आतंकी गतिविधि में शामिल नहीं रह सकता.

Advertisement
X
लंदन स्थित अमेरिकी दुताबास का मामला
लंदन स्थित अमेरिकी दुताबास का मामला

लंदन में अमेरिकी दूतावास ने एक तीन महीने के बच्चे को आतंक फैलाने के आरोप में पूछताछ करने के लिए बुला लिया. इतना ही नहीं बच्चे के साथ ऐसा आतंकवाद फैलाने के आरोप में किया गया.

रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चे के नाना ने एक गलती कर दी थी. असल में पॉल केनयोन परिवार के साथ फ्लोरिडा जाने की तैयारी कर रहे थे. इस दौरान वे यात्रा प्राधिकरण आव्रजन फॉर्म भर रहे थे. फॉर्म में एक कॉलम था कि क्या आप आतंकी हैं, या कभी आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे हैं या ऐसी किसी बातों से आपका ताल्लुक है? पॉल केनयोन ने अपने तीन महीने के नाती का फॉर्म भरते हुए इस कॉलम में 'हां' का ऑप्शन सेलेक्ट कर दिया.

दूतावास नेे बाद में बात मानी

इसके बाद परिवार को अमेरिकी दूतावास जाना पड़ा. इसके बाद पॉल ने अपनी गलती स्वीकार कर लिया और दूतावास ने भी मान लिया कि बच्चा आतंकी गतिविधि में शामिल नहीं रह सकता.

Advertisement

इसके बाद पॉल को दोबारा टिकट खरीदना पड़ा और उन्हें करीब 3 हजार डॉलर अतिरिक्त खर्च करने पड़े. वीजा संबंधी मामलों में पहले भी अमेरिकी जांच एजेंसी सख्त रवैया अपनाती रही है. इससे पहले भी कई लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.

Advertisement
Advertisement