scorecardresearch
 

उसकी मौत 7 साल की उम्र में हो गई थी, लेकिन उसके काम देखकर आप हैरान रह जाएंगे

1976 में एडमंड थॉमस क्लिंट नाम के एक विलक्षण बालक का जन्‍म केरल के कोच्‍ची शहर में हुआ था. 1983 में किडनी फेल होने के कारण उसकी मौत सिर्फ 7 साल की मासूम उम्र में हो गई थी. लेकिन इन सात सालों में उसने जो कुछ किया उसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे.

Advertisement
X
एडमंड थॉमस क्लिंट की बनाई एक पेंटिंग
एडमंड थॉमस क्लिंट की बनाई एक पेंटिंग

1976 में एडमंड थॉमस क्लिंट नाम के एक विलक्षण बालक का जन्‍म केरल के कोच्‍ची शहर में हुआ था. 1983 में किडनी फेल होने के कारण उसकी मौत सिर्फ 7 साल की मासूम उम्र में हो गई थी. लेकिन इन सात सालों में उसने जो कुछ किया उसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. जी हां उस बच्‍चे ने इतनी कम उम्र में अपनी मौत से पहले 25 हजार पेंटिंग बना डालीं.

आम तौर पर इस तरह की पेंटिंग्‍स बनाने के लिए सालों की विश्‍लेषणात्‍मक अध्‍ययन और ट्रनिंग की जरूरत होती है. क्लिंट ने सिर्फ 2 साल की उम्र में ही पेंटिंग करनी शुरू कर दी थी और अपनी मौत से पहले कुछ बेहतरीन पेंटिंग्‍स बनाईं. इस बात के भी दस्‍तावेज हैं कि जब क्लिंट सिर्फ पांच साल का था तब उसने एक पेंटिंग प्रतियोगिता में पहला स्‍थान हासिल किया था.

Advertisement

आपको यह जानकार हैरानी होगी कि क्लिंट ने जिस प्रतियोगिता में पहला स्‍थान हासिल किया था उस प्रतियोगिता में 18 साल की उम्र तक के लोगों ने भाग लिया था, लेकिन क्लिंट ने सबको पछाड़ दिया. अब आप सोच सकते हैं कि अगर क्लिंट आज जिंदा होता तो वह कितना बड़ा पेंटर होता.

Advertisement
Advertisement