scorecardresearch
 

'ड्रेस कोड' का विरोध करने के लिए क्रॉप टॉप पहन स्कूल पहुंच गए लड़के

कनाडा के एक स्कूल में कुछ लड़कों ने ड्रेस कोड का विरोध एक अलग अंदाज में किया. पहले एक लड़का लड़कियों की तरह क्रॉप टॉप पहनकर स्कूल पहुंचा. फिर उसका समर्थन करते हुए अन्य लड़के भी इसी तरह के कपड़े पहन कर स्कूल पहुंचने लगे.

Advertisement
X
(Image: TikTok/meat.man905)
(Image: TikTok/meat.man905)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कनाडा के एक स्कूल में ड्रेस कोड का विरोध
  • क्रॉप टॉप पहन कर स्कूल पहुंच गया लड़का
  • फिर बाकी लड़कों ने भी किया उसे फॉलो

कनाडा के एक स्कूल में ड्रेस कोड का विरोध करने के लिए एक छात्र ने ऐसा तरीका अपनाया, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. दरअसल, ब्रिटिश कोलंबिया सेकंडरी स्कूल ने छात्राओं के लिए एक ड्रेस कोड तय किया था. जिसमें वे स्कूल में क्रॉप टॉप पहन सकती थीं. लेकिन लड़कों के लिए नियम कुछ अलग ही थे.

इस लेकर स्कूल का एक छात्र मेसन बोड्रेउ नाराज था. उसने इस नियम का विरोध करने का फैसला लिया. 'डेली स्टार' की एक खबर के मुताबिक, इसके बाद मेसन खुद ही लड़कियों की तरह क्रॉप टॉप पहन कर स्कूल पहुंच गया. इसका एक वीडियो उसने अपने टिकटॉक अकाउंट पर भी शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि मेसन अपनी कक्षा में गुलाबी रंग के क्रॉप टॉप में बैठा हुआ है. फिर अगले दिन भी उसने ऐसा ही किया. उसने उस दिन ट्यूब टॉप पहना हुआ था.

इसके बाद स्कूल के अन्य लड़के भी मेसन के समर्थन में आए और सभी स्कूल में क्रॉप टॉप पहन कर आने लगे. वहीं, टिक्कॉकर सॉल्वेज व्रेन ने मेसन के इस कदम की प्रशंसा करने के लिए एक डुएट वीडियो बनाया. उसमें उन्होंने भी स्कूल के इस अजीबोगरीब नियम का विरोध किया.

Advertisement
(Image: TikTok/solvej_wren)
(Image: TikTok/solvej_wren)

टिकटॉक पर कई यूजर्स ने भी सॉल्वेज का समर्थन करते हुए मेसन की तारीफ की. उन्होंने कहा कि किसी भी स्कूल को इस तरह के अजीबोगरीब नियम नहीं बनाने चाहिए. एक यूजर ने कहा, 'इन लड़कों ने ऐसा कदम उठाकर बिल्कुल सही किया. इससे स्कूल वालों को अच्छा सबक मिलेगा.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इस नई पीढ़ी के लड़कों ने बहुत अच्छा कदम उठाया'. वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, 'मेरा बेटा जब भी क्रॉप टॉप पहनता है, तब यही कहता है कि हमारे लिए भी ऐसा ही ड्रेस कोड होना चाहिए'.

सॉल्वेज ने वीडियो में यह भी बताया कि 80 के दशक में क्रॉप टॉप बहुत लोकप्रिय थे और उन्होंने उदाहरण के तौर पर Google की कुछ तस्वीरें दिखाईं जिसमें पुरुषों ने क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स पहने हुए थे. सोल्वेज ने कहा, 'इस तरह की ड्रेस का 70, 80 के दशक में फैशन था. और ये सभी जानते हैं कि पुराना फैशन दोबारा लौट कर आता है. इसलिए उन्हें क्रॉप टॉप पहनने दें.'

Advertisement
Advertisement