scorecardresearch
 

दुनिया की सबसे जलनखोर औरत! पति पर लगाई ढेरों बंदिशें, घर आते ही करती है मशीन से टेस्ट

ब्रिटेन की Debbi Wood नाम की इस महिला ने अपने पति पर ढेरों कड़े प्रतिबंध लगा रखे हैं. वह कब कहां जाता है, क्या करता है,  किससे मिलता है और क्या बात करता है, वह ये सब कुछ हर हाल में जानकर रहती है. इसके लिए वह तकनीक का इस्तेमाल करती है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (Pexels)
सांकेतिक तस्वीर (Pexels)

गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड या पति पत्नी के रिश्ते में अक्सर देखा जाता है कि वे एक दूसरे को लेकर हद से ज्यादा पजेसिव होते हैं. ऐसे लोगों को पार्टनर का अपने अलावा किसी और के करीब आना कतई बर्दाश्त नहीं होता. कुछ लोग में तो जलन की भावना में ऐसी होती है कि वे सारी हदें ही पार कर देते हैं.  ब्रिटेन में ऐसी ही एक महिला इन दिनों चर्चा में है जिसे 'दुनिया की सबसे जलनखोर महिला' कहा जा रहा है.

हर हाल में रखती है पति की एक- एक खबर

Debbi Wood नाम की इस महिला ने अपने पति पर ढेरों कड़े प्रतिबंध लगा रखे हैं. दोनों ने  ITV के कार्यक्रम This Morning back में खुद इसके बारे में बताया है. डेबी का पति स्टीव कब कहां जाता है, क्या करता है,  किससे मिलता है और क्या बात करता है, वह ये सब कुछ हर हाल में जानकर रहती है. इसके लिए उसने घर पर एक मशीन लाकर रखी है जो कि झूठ पकड़ने वाली यानी लाई डिटेक्टर मशीन है. स्टीव जब भी बाहर से घर आता तो डेबी अपने मन मुताबिक उसका ये टेस्ट करती है.

'कराती है लाई डिटेक्टर टेस्ट'

डेबी को ये मशीन लाने का आईडिया तब आया जब किसी बहस में स्टीव ने कहा- मैं सच बोल रहा हूं, चाहो तो लाई डिटेक्टर टेस्ट कर लो. ये सब दोनों के रिश्ते की शुरुआत में हुआ था जब वे दूर रहते थे. जब रिश्ते में कमिटमेंट नहीं था तब स्टीव किसी और के साथ भी डेटिंग कर रहे थे. ये जानते ही डेबी जल गई और झगड़ा करने लगे. ऐसे में खुद को निर्दोष साबित करने के लिए स्टीव को लाई डिटेक्टर टेस्ट कराना पड़ा.
 
हालात इतने गंभीर हो गए कि डेबी ने उनके फोन रिकॉर्ड और बैंक स्टेटमेंट तक चेक किए. डेबी ने बताया कि वह अपने रिश्ते को बचाए रखने के लिए चरम सीमा तक चली गई. इस सब को एक साल बीत चुका है और अब डेबी ने स्टीव को थोड़ी छूट दी है. हालांकि इसके बावजूद वे हफ्ते या महीने में पति का लाई डिटेक्ट टेस्ट करती है.

Advertisement

टीवी वॉचलिस्ट पर प्रतिबंध
 
दोनों ने ये भी माना कि स्टीव की टीवी वॉचलिस्ट पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, जिससे वह दूसरी महिलाओं पर नजर न डाल सके. डेबी ने द मेल से कहा, 'एक रात,टेलीविजन पर महिलाओं के रेजर का एक विज्ञापन आया और मुझे यह सोचकर घबराहट महसूस हुई कि स्टीव की नज़र उस मॉडल पर थी. केवल एक चीज जो मेरे दिमाग को शांत कर सकती थी, वह थी कि मैं ऐसी हर चीज पर बैन लगा दूं.' 

इतनी बंदिशों पर भी पति खुश

उन्होंने अन्य महिलाओं की प्रशंसा करने वाले पुरुषों के बारे में अपनी इनसेक्योरिटी पर कहा कि वह बस ऐसे पुरुष को समझ सकती हैं जो आंतरिक सुंदरता को सुंदर समझे. डेबी ने कहा- वह पहले रिश्ते में धोखा खा चुकी हैं इसलिए वह स्टीव को लेकर बहुत पजेसिव हैं. कमाल तो ये हैं कि स्टीव को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. स्टीव ने इतने प्रतिबंधों पर कहा- जब हम कभी बहस ही नहीं करते तो ये रिश्ता प्यार है.मैं अब अधिक खुश रहता हूं.

 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement