scorecardresearch
 

अब महंगा हो जाएगा अमूल का मक्खन

अगले सप्ताह से अमूल का मक्खन महंगा हो जाएगा. अमूल ब्रांड नाम से दुग्ध उत्पादों की बिक्री करने वाले गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने 100 ग्राम के मक्खन के पैक की कीमत 2 रुपये बढ़ा दी है.

Advertisement
X

अगले सप्ताह से अमूल का मक्खन महंगा हो जाएगा. अमूल ब्रांड नाम से दुग्ध उत्पादों की बिक्री करने वाले गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने 100 ग्राम के मक्खन के पैक की कीमत 2 रुपये बढ़ा दी है.

फेडरेशन के मुख्य महाप्रबंधक आर.एस. सोधी ने बताया, ‘‘इनपुट लागत बढ़ने के चलते हमें दुग्ध उत्पादकों को अधिक भुगतान करना पड़ रहा है. इसलिए 100 ग्राम पैक वाले मक्खन का मूल्य 2 रुपये बढ़ा दिया गया है.’’ उन्होंने कहा कि मक्खन के 100 ग्राम पैक की कीमत 23 रुपये से बढ़ाकर 25 रुपये कर दी गई है जो अगले सप्ताह से प्रभावी होगी क्योंकि नई खेप का लदान किया जा रहा है.

सोधी ने कहा, ‘‘आपको बता दें कि पिछले तीन महीनों में विश्वभर में वसा की कीमतें दोगुनी हो गई हैं. इसे देखते हुए मक्खन के दाम में बढ़ोतरी अन्य खाद्य उत्पादों के मुकाबले काफी कम है.’’ उल्लेखनीय है कि अमूल ने इस साल अगस्त में दूध के दाम एक रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए थे.

Advertisement
Advertisement