सोनम रघुवंशी ने शादी के 13 दिन बाद ही अपने पति की हत्या करवा दी और अब 28 दिन बाद उसकी गिरफ्तारी हुई है. इनकी शादी 11 मई को हुई थी और 8 दिन बाद 20 मई को हनीमून मनाने मेघालय के शिलांग गए थे. इसके बाद सोनम और राजा के गायब होने की खबर आई थी.
24 मई को राजा की लाश बरामद हुई थी और सोनम गायब थी. शव बरामद होने के 15 दिनों बाद सोनम रघुवंशी जिंदा मिली. यूपी के गाजीपुर से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार वह किसी और से प्यार करती थी, इस वजह से उसने राजा को मरवाया दिया. अब सोनम के पति राजा की हत्या में सोनम सहित चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जब तीसरे की वजह से अपने ही हमसफर को दी मौत
हनीमून पर गए राजा की हत्या उन मामलों की याद दिलाती है, जब किसी तीसरे की वजह से एक साजिश के तहत अपने ही जीवनसाथी या जीवन संगिनी को लोगों ने बेरहमी से मार डाला हो. इतना ही नहीं इन मामलों में लाश को भी इस तरह से ठिकाने लगाया कि रूह कांप जाए. अभी दो महीने पहले ही मार्च में एक ऐसी ही घटना मेरठ में हुई थी. जब मुस्कान नाम की महिला ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी.
1. जब मुस्कान ने पति सौरभ की हत्या कर शव को नीले ड्रम में रखा था
मेरठ में सौरभ राजपूत को उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक तयशुदा प्लानिंग के तहत भयावह मौत दी. इसी साल मार्च में इस घटना को अंजाम दिया गया था. हत्या के बाद मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने सौरभ के शव के एक बड़े से नीले ड्रम में सीमेंट डाल कर सील कर दिया था. हत्या के कई दिनों बाद शव मुस्कान के घर से बरामद हुआ, तब जाकर मामले का खुलासा हो पाया था. अब मुस्कान और साहिल दोनों जेल में बंद हैं.
2 . बिजनौर हत्याकांड (2025)
बिजनौर में एक शख्स ने साजिश के तहत अपनी पत्नी की हत्या कर उसे कार दुर्घटना बताने की कोशिश की थी. यह घटना 8 मार्च 2025 की है. बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र के अंकित कुमार 8 मार्च 2025 को अपनी पत्नी किरण को ससुराल से अपने घर ले जा रहे थे. रास्ते में एक पेट्रोल पंप पर रुके और अपनी पत्नी को सड़क किनारे पैदल चलने को कहा. तभी तेज रफ्तार एक ईको कार किरण को कुचलते हुए निकल गई. हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाद में पता चला कि सुनियोजित साजिश के तहत अंकित ने किरण की हत्या कराई थी.
3.पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट (2025)
आगरा में एक महिला ने बड़े शातिर तरीके से अपने पति को मौत की नींद सुला दी. यह घटना 11 मार्च 2025 की है. उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. फिर शव को ऑटो में रखकर 65 किलोमीटर दूर मथुरा जिले में फेंक आई. पत्नी का एक एंबुलेंस ड्राइवर से अफेयर चल रहा था. उसके पति को इस बात की भनक लग गई थी. इसलिए पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को रास्ते से हटा दिया.
4. चाय में नींद की गोली देकर की हत्या, फिर शव को जला दिया
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में 17 फरवरी 2025 को साजिद नाम के व्यक्ति का अधजला शव खेत में मिला था. बाद में जब मामले की जांच की गई तो साजिद की कातिल उसकी पत्नी आमना निकली. उसने अपने प्रेमी सुमित के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. फिर पेट्रोल डालकर साजिद के शव को जला दिया था. साजिद को अपनी पत्नी आमना के प्रेम प्रसंग की भनकलग गई थी. इस वजह से आमना और सुमित ने साजिद को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.
यह भी पढ़ें: सच सामने आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी सोनम रघुवंशी, लोग बोल रहे- शादी नहीं करनी तो मत...
5. निक्की यादव हत्या कांड (2023)
दिल्ली में 2023 में साहिल गहलोत नाम के शख्स ने अपनी प्रेमिका निक्की यादव की हत्या कर दी थी. फिर शव को अपने ढाबे के फ्रिज में छिपा दिया था. 14 फरवरी 2023 को बाबा हरिदास नगर इलाके में निक्की यादव की हत्या हुई थी. साहिल ने मोबाइल चार्जिंग केबल से पहले निक्की का गला घोंटा और फिर उसकी लाश को फ्रिजमें बंद कर दिया. फिर वारदात को अंजाम देने के महज कुछ घंटे बाद ही साहिल ने दूसरी लड़की से शादी भी कर ली.
6. जब रामलीला मैदान से मिले थे इंसानी शरीर के टुकड़े
2022 में पांडव नगर थाना क्षेत्र के रामलीला मैदान से लगातार इंसानी शरीर के टुकड़े मिलने लगे. वो टुकड़े आ कहां से रहे हैं ये पता नहीं चल पा रहा था. मामला जब क्राइम ब्रांच के पास पहुंचा तो मामला समने आया. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले का खुलासा किया था. पुलिस ने बताया कि पांडव नगर के रामलीला मैदान में शव के जो टुकड़े मिल रहे थे, वह अंजन दास के थे. वह बिहार का रहने वाला था. उसकी पत्नी पूनम और बेटे दीपक ने ही उसकी हत्या की थी. पुलिस के मुताबिक, दीपक की पत्नी और उसकी बहन पर अंजन की बुरी नजर थी. ऐसे में दीपक और पूनम ने अंजन की हत्या की साजिश रची. पहले अंजन को नशीली दवा पिलाकर बेहोश किया गया और फिर उसकी गला काटकर हत्या कर दी गई. फिर शव को 10 टुकड़ों में काटा और रेफ्रिजरेटर में रख दिया.
7. श्रद्धा वाकर हत्याकांड (2022)
श्रद्धा वाकर हत्याकांड से तो हर कोई वाकिफ होगा. ये घटना पूरे देश में कई दिनों तक सुर्खियों में रही थी. इस घटना को भी दिल्ली में अंजाम दिया गया था. आरोपी आफताब ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे और उन्हें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फेंक दिया था. आफताब ने शव को ठिकाने लगाने के लिए फ्रिज खरीदा था और शव के टुकड़ों को इसमें रखकर कई दिनों तक ठिकाने लगाता रहा था.
8. लखनऊ में पत्नी ही निकली पति की कातिल (2022)
लखनऊ के मड़ियांव में 6 सितंबर 2022 को अखिलेश वर्मा की लावारिस हालत में लाश मिली थी. पुलिस जांच में पता चला अखिलेश की हत्या की गई है. अखिलेश वर्मा को उसकी पत्नी नेहा और उसके प्रेमी राहुल गिरि ने मार डाला था. नेहा वर्मा का संबंध राहुल गिरि नाम के व्यक्ति के साथ था और जब इस बात का पता अखिलेश को चला तो वह इसका विरोध करने लगा. एक दिन अखिलेश की पत्नी नेहा, राहुल गिरि और राहुल के दोस्त अकाश गिरि ने मिलकर शराब पी. इसी दौरान अखिलेश को रास्ते से हटाने की पूरी प्लानिंग बनाई. अखिलेश की गला दबाकर हत्या कर दी गई.हत्या को एक्सीडेंट दिखाने के लिए भी अखिलेश के शव को गाड़ी से कुचल दिया गया था.