अमेरिका की जैक्स एक सिंगर और कम्पोजर हैं. जैक्स को हाल ही में पता चला कि उसके बॉयफ्रेंड (Boyfriend) का रूममेट के साथ अफेयर (Affair) चल रहा है. जिसके बाद उसने बॉयफ्रेंड को छोड़ दिया. हालांकि, कुछ दिनों बाद उसके एक्स-बॉयफ्रेंड (Ex Boyfriend) ने माफी मांगने के लिए जैक्स को लंबा-चौड़ा मैसेज किया. जिसे जैक्स और उसकी साथी लिंडसे स्टर्लिंग ने इस अंदाज में पेश किया कि वो देखते ही देखते वायरल हो गया.
सिंगर जैक्स ने अपने टिकटॉक (TikTok) अकाउंट पर अपने एक्स-बॉयफ्रेंड का माफी वाला मैसेज बड़े ही अनोखे अंदाज में पढ़ा. जैक्स किसी गाने के अंदाज में उस मैसेज को पढ़ रही थीं, वहीं उनकी दोस्त लिंडसे बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए वायलिन बजा रही थीं.
एक्स-बॉयफ्रेंड का मैसेज वायलिन की धुन पर पढ़ा
लॉस एंजिल्स की जैक्स का ये टिकटॉक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पिछले हफ्ते पोस्ट किये जाने के बाद से टिकटॉक पर इसे 40 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो में जैक्स मोबाइल से अपने एक्स-बॉयफ्रेंड का माफी वाला मैसेज किसी गाने की तर्ज पर पढ़ रही हैं.
— Clara Jeffery (@ClaraJeffery) November 5, 2021
वहीं उनकी साथी लिंडसे स्टर्लिंग वायलिन से सैड म्यूजिक (उदास धुन) बजा रही हैं. वायलिन की धुन में जैक्स ने जिस तरह से एक्स-बॉयफ्रेंड का मैसेज पढ़ा वह कुछ ही समय में वायरल हो गया.
मैसेज में क्या लिखा था?
जैक्स ने जो मैसेज पढ़कर गाया, उसमें लिखा था- 'मैं तुम्हें बहुत याद कर रहा हूं, मुझसे गलती हो गई. मुझे पता है कि जो कुछ हुआ उसके लिए तुम शायद मुझे कभी माफ नहीं करोगी, लेकिन मैं तुम्हे समझाने का एक मौका चाहता हूं. मुझे पता है कि यह सही नहीं था कि मैं तुम्हारी रूममेट के साथ जुड़ गया. लेकिन मैं तुम्हें एमिली (नई गर्लफ्रेंड) से बहुत ज्यादा प्यार करता हूं. मुझे माफ कर दो.' आखिर में जैक्स ने पढ़ा- 'क्या तुमने नेटफ्लिक्स का पासवर्ड बदला है?'