scorecardresearch
 

गुजरात में मिला इंसान के पूर्वज का 110 लाख साल पुराना अवशेष

शोधकर्ताओं ने पश्चिमी भारत के गुजरात में शिवालिक की तलछटी में कच्छ से पाये गये कपि के जबड़े का अध्ययन किया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

वैज्ञानिकों ने गुजरात के कच्छ से एक करोड़ दस लाख साल पुराना जीवाश्म खोजा है. खुदाई में मिला ऊपरी जबड़े का यह जीवाश्म मानव प्रजाति के पूर्वजों का प्रतीत होता है.

जर्नल पीएलओएस वन में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार यह खोज भारतीय प्रायद्वीप में प्राचीन महाकपि की मौजूदगी की पुष्टि करता है.

भाषा के मुताबिक, कपि या होमोनोइड्स, दक्षिणपूर्व एशिया और अफ्रीका से आई नरवानर की प्रजाति है जिससे बाद में गिब्बन्स और महाकपि वर्ग के चिम्पान्जी, गोरिल्ला, ओरंगुटन और मनुष्य की उत्पत्ति हुई.

प्राचीन नरवानर को भारत और पाकिस्तान के शिवालिक में मिओसेन की तलछटी में पाया गया जिसे मानव और महाकपि के बीच की कड़ी के रूप में देखा जा रहा है. देश में मनुष्य की उत्पत्ति और विकास के क्रम में समझने में शिवालिक रेंज से मिले जीवाश्म बहुत महत्वपूर्ण साबित हुए हैं.

Advertisement

बीरबल साहनी पुराविज्ञान संस्थान लखनऊ के शोधकर्ताओं ने पश्चिमी भारत के गुजरात में शिवालिक की तलछटी में कच्छ से पाये गये कपि के जबड़े का अध्ययन किया है.

Advertisement
Advertisement