scorecardresearch
 

विंबलडन एकल से बाहर हुईं सानिया | शादी का एलबम

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा आज यहां पहले दौर में जर्मनी की एंजेलिक कर्बर से मात खाकर विंबलडन एकल वर्ग से बाहर हो गईं.

Advertisement
X

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा आज यहां पहले दौर में जर्मनी की एंजेलिक कर्बर से मात खाकर विंबलडन एकल वर्ग से बाहर हो गईं.

विश्व की 113वीं रैंक पर काबिज सानिया ने एक घंटे से भी ज्यादा समय तक चले मुकाबले में कर्बर से 4- 6, 1-6 से मात खाई.

सानिया मिर्जा विंबलडन के युगल वर्ग में अपनी जोड़ीदार डेनमार्क की कारोलिन वोज्नीयाकी के साथ मिलकर चुनौती पेश करेंगी. सानिया और कारोलिन की जोड़ी युगल वर्ग के शुरूआती दौर में एना कीओथवोंग और मेलानी साउथ की जोड़ी से भिड़ेगी.

Advertisement
Advertisement