मुंबई की एक अदालत में एक रासायनिक विश्लेषक ने कहा है कि जब अभिनेता सलमान खान ने शहर के बांद्रा इलाके में वर्ष 2002 में अपनी कार एक बेकरी से कथित तौर पर भिड़ा दी थी तब वह शराब के नशे में थे.
अट्ठाईस सितंबर 2002 की तड़के बेकरी से सलमान की लैंड क्रूजर कथित तौर पर टकरा जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी और चार अन्य घायल हो गये थे, जो बेकरी के बाहर फुटपाथ पर सो रहे थे.
जांच रिपोर्ट में कहा गया कि सलमान के रक्त के नमूने में 62 मिलीग्राम अल्कोहल पाया गया जो स्वीकार्य स्तर से अधिक था.
रासायनिक विश्लेषक डी. के. भालशंकर घटना के बाद पुलिस को दिये अपने बयान पर कल अदालत में भी कायम रहे. उन्होंने कहा कि जब घटना हुई तब अभिनेता ने शराब पी रखी थी.
अपनी गवाही में भालशंकर ने बताया कि उन्होंने कलीना फोरेंसिक प्रयोगशाला में किस तरह जांच की. उनसे सलमान के वकील दीपेश मेहता 15 जुलाई को जिरह करेंगे.
इस मामले में अभियोजन पक्ष ने 64 गवाह पेश किये हैं और इनमें से अधिकतर की गवाही हो चुकी है.