scorecardresearch
 

ओलंपिक पदक से पहले विश्व खिताब पर साइना की निगाह

बीजिंग में चूकने के बाद लंदन ओलंपिक 2012 में पदक का सपना संजोए बैठी भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने आज कहा कि खेलों के महाकुंभ में पदक के अभियान की शुरूआत वह फ्रांस के पेरिस में विश्व चैम्पियनशिप के साथ करना चाहती हैं.

Advertisement
X

बीजिंग में चूकने के बाद लंदन ओलंपिक 2012 में पदक का सपना संजोए बैठी भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने आज कहा कि खेलों के महाकुंभ में पदक के अभियान की शुरूआत वह फ्रांस के पेरिस में विश्व चैम्पियनशिप के साथ करना चाहती हैं.

दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी साइना ने साथ ही कहा कि उनकी ट्रेनिंग काफी अच्छी चल रही है और अगर वह पेरिस में 23 से 29 अगस्त तक चलने वाली विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने में सफल रहती है तो यह भारत में पहली बार तीन से 14 अक्तूबर तक होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों की उनकी तैयारी के लिए अहम होगा.

लगातार तीन सुपर सीरीज खिताब जीतकर दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी बनने पर आज यहां आयोजित सम्मान समारोह में साइना ने कहा, ‘‘पिछले कुछ टूर्नामेंटों में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है. दिल्ली में एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप के दौरान मैं कुछ दबाव में थी लेकिन इसके बाद मैंने अपने स्टेमिना पर काफी ध्यान दिन जिससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा. मेरे फिजियो ने इसमें काफी अहम भूमिका निभाई.’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब मेरा ध्यान विश्व चैम्पियनशिप पर है और अगर मैं वहां पदक जीतने में सफल रहती हूं तो यह राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी के लिए काफी अहम होगा.’’{mospagebreak}
साइना हाल में इंडियन ओपन ग्रां प्री, सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज और इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज लगातार तीन खिताब जीतने के बाद दुनिया में तीसरे नंबर की खिलाड़ी बनी. इस मौके पर टीम के प्रायोजक प्रीमियर ब्रांड्स ने साइना को 24 कैरेट के 20 सोने के सिक्के देकर सम्मानित किया.

Advertisement

प्रीमियर ब्रांड्स के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने कहा कि उनकी कंपनी ‘वर्ल्ड बुक आन बैडमिंटन’ लांच करने की तैयारी में है. उन्होंने कहा, ‘‘हम पेरिस में विश्व चैम्पियनशिप के दौरान वर्ल्ड बुक आन बैडमिंटन को लांच करने की तैयारी में हैं जो शटलकाक की आकृति की होगी.’’
सुरेश ने इसके साथ ही घोषणा की कि अगर साइना विश्व चैम्पियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करती हैं तो उन्हें 101 सोने के सिक्के देकर सम्मानित किया जाएगा.

भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष वीके वर्मा ने साइना की जमकर तारीफ करते हुए कहा, ‘‘साइना लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और देश के अन्य युवा खिलाड़ियों को उससे सीख लेनी चाहिए. लंदन 2012 ओलंपिक खेलों में वह पदक की हमारी सबसे मजबूत उम्मीद है.’’
साइना से जब राष्ट्रमंडल खेल और ओलंपिक खेलों के स्वर्ण पदक में से एक को चुनने को कहा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘बेशक ओलंपिक में पदक जीतना किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है और मैं भी इससे अलग नहीं हूं.’’{mospagebreak}
दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी ने कहा कि नंबर एक बनना सभी का सपना होता है लेकिन फिलहाल उनका ध्यान रैंकिंग पर नहीं बल्कि टूर्नामेंटों पर हैं और अगर वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करती रही तो एक दिन नंबर एक खिलाड़ी भी बन जाएंगी.

Advertisement

साइना ने कहा, ‘‘फिलहाल मैं रैंकिंग पर ध्यान नहीं दे रही हूं. मैंने लगातार तीन टूर्नामेंट जीते हैं. इसके अलावा मैं अब अधिक टूर्नामेंटों के सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंच रही हूं और अगर इसी तरह अच्छा प्रदर्शन करती रही तो नंबर एक रैंकिंग भी हासिल कर लूंगी.’’ भारत की इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि उनकी इस सफलता में कोच पुलेला गोपीचंद की अहम भूमिका है.

दूसरी तरफ गोपीचंद ने कहा कि साइना को चोटों से बचाने और फिट रखने के लिए तय टूर्नामेंटों में ही खिलाया जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘‘उसकी फिटनेस को देखते हुए ही हम फैसला करेंगे कि वह कौन से टूर्नामेंट में खेलेगी. लोगों को उससे काफी उम्मीदें हैं और इसके लिए उसे लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा.’’ साइना ने कहा कि पिछले कुछ समय में उनकी जीत में फिटनेस के अलावा मानसिक मजबूती ने भी काफी अहम भूमिका निभाई है.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं मानसिक तौर पर काफी मजबूत महसूस कर रही हूं . यही कारण है कि मेरा आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है. इंडोनेशिया और सिंगापुर सुपर सीरीज में मैंने कई बार पिछड़ने के बाद वापसी की और मैच जीतने में सफल रही. मैंने कभी हार नहीं मानी. भाग्य से मैं अच्छी लय में थी जिसका फायदा मिला.’

Advertisement
Advertisement