मुंबई इंडिया के आइकन खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर इंडियन प्रीमियर लीग के छठे सत्र में खुद के लिये कोई लक्ष्य तय नहीं करना चाहते क्योंकि यह सीनियर भारतीय बल्लेबाज अपनी टीम के प्रशंसकों के लिये पहला आईपीएल खिताब जीतने पर नजर लगाये है.
तेंदुलकर ने कहा, ‘मैं खुद के लिये लक्ष्य तय नहीं करना चाहता, अगर मैं लक्ष्य बनाउंगा भी तो मैं इन्हें खुद तक सीमित रखूंगा. मैं थोड़ा सा अंधविश्वासी हूं. ’
उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के दौरान एक अंग्रेजी चैनल से कहा, ‘टीम का लक्ष्य टूर्नामेंट जीतना है, हम सभी भी यही चाहते हैं. मुंबई इंडियंस के प्रशंसकों के लिये यह शानदार तोहफा होगा. मैं हमेशा से खिताब जीतना चाहता था. हम मैदान में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जीत दर्ज करने के लिये जाते हैं, बाकी सब भगवान के हाथ में है.’
तेंदुलकर इस आईपीएल सत्र में पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की कप्तानी में खेलेंगे. उन्होंने कहा कि टीम टूर्नामेंट के लिये तैयार है और ट्राफी जीतने के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी.
तेंदुलकर ने कहा, ‘पिछले सत्रों में भी हम हमेशा से ही टूर्नामेंट जीतना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. हम एक दो बार इसके करीब भी पहुंचे थे, जब हमने सेमीफाइनल तक जगह बना ली थी. मैं मुंबई इंडियंस टीम और खिलाड़ियों की ओर से यह वादा करना चाहता हूं कि हमारी प्रतिबद्धता, समर्पण और ध्यान खिताब जीतने पर लगा होगा.’
उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी परिणाम की गारंटी नहीं ले सकता, लेकिन हम प्रतिबद्धता की गारंटी ले सकते हैं. हम पूरी तरह प्रतिबद्ध होंगे और हमें वैसे ही समर्थन की उम्मीद होगी जैसा हमें पिछले पांच वषरें में मिला है. इस तरह का समर्थन मिलना शानदार होता है जिससे हमें बतौर टीम अपना सर्वश्रेष्ठ करने में मदद मिलती है.’ मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2013 में अपने अभियान की शुरूआत चार अप्रैल को बेंगलूर में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ करेगी.