इस द्वीप पर न कोई बस्ती है और न ही यहां स्थायी तौर पर कोई इंसान रहता है. एक तरह से पूरी तरह निर्जन इस द्वीप पर एक बेहतरीन जॉब की वैकेंसी आई है. अब हैरत की बात ये है कि जब यहां न कोई कॉलोनी है, न उद्योग धंधे और न कोई स्थायी निवासी यहां रहते हैं, तो आखिर यहां काम क्या करना होगा?
दरअसल, स्कॉटलैंड के एक खूबसूरत लेकिन निर्जन द्वीप पर जॉब के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. यहां न कोई आबादी है, न कॉलोनी, न ही कोई उद्योग धंधे. फिर भी मैनेजर पद के लिए नौकरी की वैकेंसी है. स्कॉटलैंड के इस द्वीप का नाम है हांडा (Handa). यहां पर 'मैनेजर'की नौकरी के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इस नौकरी के लिए आवास भी उपलब्ध कराएं जाएंगे और वार्षिक वेतन $31,000 (करीब 26 लाख रुपये) है.
हांडा द्वीप की खासियत
हांडा द्वीप, स्कॉटलैंड के सुदूर वेस्ट कोस्ट पर स्थित है. यह द्वीप यूरोप के सबसे महत्वपूर्ण समुद्री पक्षी प्रजनन स्थलों में से एक है. यहां समुद्र के किनारे ऊंची-ऊंची चट्टानें और शानदार प्राकृतिक दृश्य देखने को मिलते हैं. इस द्वीप पर तरबेट (Tarbet) से एक नौका के माध्यम से पहुंचा जा सकता है.
यहां क्या करना होगा काम
यह नौकरी स्कॉटिश वाइल्डलाइफ ट्रस्ट (Scottish Wildlife Trust) द्वारा दी जा रही है. हांडा द्वीप रेंजर के तौर पर नियुक्त व्यक्ति को द्वीप की देखरेख, वहां आने वाले 8,000 वार्षिक पर्यटकों का प्रबंधन और पक्षियों तथा अन्य वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी. इसके साथ ही, आपको स्वयंसेवकों की एक टीम का नेतृत्व करना होगा और उनके काम का कार्यक्रम तय करना होगा.
इस नौकरी के लिए किसी विशेष डिग्री की आवश्यकता नहीं है, लेकिन समुद्री और स्थलीय प्राकृतिक इतिहास का ज्ञान होना फायदेमंद हो सकता है. इसके अलावा, आवेदक के पास ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन होना भी जरूरी है.
कपल भी नौकरी के लिए कर सकते हैं आवेदन
नियुक्ति के दौरान आवास की व्यवस्था मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी. यह नौकरी मार्च से शुरू होकर छह महीने की निश्चित अवधि के लिए होगी. जोड़े (couples) भी इस भूमिका के लिए आवेदन कर सकते हैं और इसे मिलकर निभा सकते हैं. सप्ताह में एक बार द्वीप से मुख्य भूमि के स्काउरी (Scourie) गांव तक जरूरी कामों जैसे कपड़े धोने, खरीदारी और बैंकिंग के लिए यात्रा करने की अनुमति होगी.
शहरी जीवन से दूर रहने वाले लोगों के लिए अवसर
द्वीप पर कोई स्थायी निवासी नहीं हैं, इसलिए यह नौकरी उन लोगों के लिए एक बेहतरीन अवसर हो सकती है जो शहर की हलचल से दूर शांत और प्रकृति के करीब जीवन बिताना चाहते हैं.
जैव विविधता से भरा काफी खूबसूरत है हांडा द्वीप
हांडा द्वीप पक्षियों की कई दुर्लभ प्रजातियों जैसे गिलेमॉट्स (guillemots), रैज़रबिल्स (razorbills) और ग्रेट स्कुआ (great skuas) के लिए एक वैश्विक प्रजनन स्थल के रूप में प्रसिद्ध है. यहां से मिंक व्हेल्स, डॉल्फिन्स, ग्रे सील्स, यहां तक कि ऑर्कास और बास्किंग शार्क जैसे समुद्री जीवों को भी देखा जा सकता है.
प्रकृति के बीच रहने वालों के लिए एक रोमांचक मौका
यदि आप प्रकृति से प्रेम करते हैं और एक शांत, प्राकृतिक परिवेश में काम करना चाहते हैं, तो हांडा द्वीप पर यह नौकरी आपके लिए एक अनोखा और रोमांचक मौका हो सकती है. जॉब लिस्टिंग के मुताबिक, स्कॉटिश वाइल्डलाइफ ट्रस्ट समान अवसरों को प्रोत्साहित करने और एक समावेशी कार्यस्थल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने विभिन्न पृष्ठभूमियों और अनुभवों के उम्मीदवारों को आवेदन करने का स्वागत किया है.