रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस लिए आज की शाम कयामत से कम नहीं है. 3 जून की रात 7:30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. सामने है पंजाब किंग्स, लेकिन सोशल मीडिया पर RCB के फैंस पूरी तरह से जुटे हुए हैं. टीम का मशहूर नारा 'ई साला कप नामदे' (इस साल कप हमारा है) X, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर जमकर ट्रेंड कर रहा है.
कुछ फैंस तो ऐसे-ऐसे मीम्स और मन्नतें शेयर कर रहे हैं, जिनमें RCB की जीत के लिए अजीबो-गरीब शर्तें सामने आ रही हैं. कोई शादी न करने की बात कर रहा है तो कोई पत्नी को तलाक देने की. यह ट्रेंड तब से शुरू हुआ, जब से RCB ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है. अब ये मजेदार मीम्स जमकर वायरल हो रहे हैं.
आइये देखते हैं कुछ ऐसे ही दिलचस्प मीम्स और पोस्ट
एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें काठमांडू का एक फैन RCB की जीत के लिए पशुपतिनाथ मंदिर में प्रार्थना करता दिख रहा है.
ऐसा ही RCB का एक जबरा फैन टीम की जीत के लिए मंदिर की सीढ़ियां घुटनों के बल चढ़ता नजर आया. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि फाइनल जीत के लिए फैन्स किस हद तक जा सकते हैं.
कुछ फैंस तो इस इंतजार में हैं कि कब RCB IPL ट्रॉफी जीते और कब वो शादी करें.
कुछ फैंस तो RCB के नहीं जीतने पर पत्नी को तलाक देने का भी ऐलान कर रहे हैं. हालांकि ये मजाक में बनाया गया मीम है, कोई सीरियस मामला नहीं है.
अब इंतजार की हद हो गई, IPL ट्रॉफी का इंतजार करते-करते बच्चे जवान और जवान बूढ़े हो गए.
विराट कोहली का मंदिर बनेगा!
टीवी एक्टर नकुल मेहता आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी की जीत के लिए बेहद उत्साहित हैं.उन्होंने विराट कोहली की जीत पर उनके नाम से मंदिर बनवाने का भी ऐलान किया है.
कोहली ने RCB को 18 साल दिए
RCB अब तक तीन बार फाइनल (2009, 2011 और 2016) खेल चुकी है, लेकिन हर बार उसे हार का सामना करना पड़ा है. कोहली का व्यक्तिगत प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन खिताब का सूखा हमेशा बना रहा। सोमवार, 2 अप्रैल को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया ने पाटीदार से पूछा कि क्या केवल एक खिलाड़ी (विराट कोहली) पर ध्यान केंद्रित करना निराशाजनक है. इस पर पाटीदार ने जवाब दिया कि कोहली ने RCB को 18 साल दिए हैं.