मध्य प्रदेश के पन्ना राष्ट्रीय उद्यान में एक पागल कुत्ते ने बाघ को काट लिया. बाघ को ज्यादा नुकसान न हो, इसके उपाय किए जा रहे हैं.
फिलहाल बाघ पर पार्क प्रबंधन की खास नजर है. वहीं इस कुत्ते को ग्रामीणों ने मार डाला है. जानकारी के अनुसार पन्ना राष्ट्रीय उद्यान के हिनौता-झालर क्षेत्र में बाघ टी-212 को कुत्ते ने काट लिया. यह कुत्ता पागल था. बाघ को कई दांत लगे हैं. बाघ को रैबीज के खतरे के चलते दो बार टीकाकरण की प्रक्रिया से गुजारा जा चुका है.
उद्यान के मुख्य वन संरक्षक आर. श्रीनिवास मूर्ति ने बताया कि बाघ को डॉक्टरों की देखरेख में रखा जा रहा है. पागल कुत्ते ने एक ग्रामीण को भी काटा, तो ग्रामीणों ने उसे मार डाला.