अंतिम ओवर में दो छक्के और एक चौका जड़कर कप्तान धोनी ने चेन्नई को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया. धोनी ने 29 गेंद में धुआंधार 54 रन बनाए. चेन्नई ने किंग्स इलेवन पंजाब के 193 रन के लक्ष्य को 6 विकेट शेष रहते ही बना लिया और इस प्रकार सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली तीसरी टीम बनी. धोनी को शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का भी पुरस्कार दिया गया.
चेन्नई के लिए बद्रीनाथ और सुरेश रैना ने महत्वपूर्ण पारी खेली. बद्रीनाथ ने चावला की गेंद पर संगकारा के हाथों स्टंप आउट होने से पहले 36 गेंद में 53 रन बनाए. बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने 27 गेंद में 46 रन बनाया. रैना को थेरॉन ने आउट किया.
पहले दो विकेट 27 रन तक गिर जाने के बाद रैना और बद्रीनाथ ने तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी निभाई. चेन्नई की पारी के पहले दोनों ही विकेट स्पिनर रमेश पोवार ने चटकाए. पोवार ने पहले हेडन (5 रन) को संगकारा के हाथ कैच करवा कर चलता किया फिर मुरली विजय को भी संगकारा के हाथों स्टंप आउट किया. मुरली विजय ने 13 रनों का योगदान दिया.
पंजाब की ओर से रमेश पोवार (4-0-28-2-7.00)और पीयूष चावला (4-0-28-1-7.00) ने अच्छी गेंदबाजी की. पवार को दो विकेट मिले जबकि चावला ने एक विकेट लिया. इसके अलावा थेरान (4-0-43-1-10.75) ने भी एक विकेट चटकाया.
पंजाब ने चेन्नई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 192 रन बनाया. पंजाब के सलामी बल्लेबाज शॉन मार्श के शानदार 88 रनों का योगदान दिया. मार्श ने 88 रन बनाने के लिए 57 गेंद का सामना किया और अंत तक आउट नहीं हुए जबकि दूसरी छोर से इरफान पठान ने उनका बखूबी साथ दिया. इरफान ने 27 गेंदों का सामना कर आउट हुए बिना 44 रन बनाए.
{mospagebreak}किंग्स इलेवन पंजाब ने ये रन तीन विकेट के नुकसान पर बनाए. पंजाब के आउट होने वाले खिलाड़ी जयवर्धने, संगकारा और युवराज सिंह थे. खराब फार्म से जूझ रहे युवराज सिंह इस मैच में भी नाकाम रहे. उन्हें सुरेश रैना ने महज 1 रन के निजी स्कोर पर चलता कर दिया.
टॉस जीतकर चेन्नई ने पंजाब को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पंजाब की टीम को महेला जयवर्धने ने दमदार शुरुआत दी. जयवर्धने जब आउट हुए तो पंजाब ने 2.6 ओवरों में 34 रन बना लिए थे. टीम को तेज शुरुआत देने वाले महेला जयवर्धने ने 8 गेंद में 21 रन ठोंकने के बाद मॉर्केल की गेंद पर सुदीप त्यागी को कैच थमा बैठे.
इसके बाद कप्तान संगकारा ने भी अपने पूर्व कप्तान के नक्शेकदम पर चलते हुए रन औसत को 9 रन प्रति ओवर की औसत से ऊपर रखा. अश्विन की स्पिन में फंस कर पंजाब के कप्तान संगकारा बोल्ड हो गए. संगकारा ने 24 गेंद में 33 रन बनाए. संगकारा के आउट होने तक पंजाब ने 10.5 ओवरों में 90 रन बना लिए थे.
{mospagebreak}चेन्नई की ओर से अश्विन, रैना और मॉर्केल ने एक-एक विकेट लिया. चेन्नई की गेंदबाजी में रविचंद्रण अश्विन (4-0-20-1-5.00) ने काफी अच्छी गेंदबाजी की. सुरेश रैना (4-0-33-1-8.25) और डग बॉलिंजर (4-0-39-0-9.75)भी कुछ हद तक किफायती रहे. लेकिन सुदीप त्यागी (2-0-24-0-12.00), एल्बी मॉर्केल (4-0-48-1-12.00), जस्टिन कैंप (1-0-12-0-12.00) और सादाब जकाती (1-0-14-0-14.00) काफी महंगे साबित हुए.
चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है.
किंग्स इलेवन पंजाब की टीमः
शॉन मार्श, महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा (कप्तान), युवराज सिंह, करन गोयल, इरफान पठान, जे थेरॉन, रोमेश पोवार, पीयुश चावला, एस सोहल, वी.आर.वी. सिंह
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमः
मैथ्यू हेडन, मुरली विजय, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), जैकब ओरम, जस्टिन कैंप, बद्रीनाथ, आर अश्विन, सादाब जकाती, डग बॉलिंजर, सुदीप त्यागी