लोग अक्सर अपनी नई कार, बाइक या फिर व्यवसायिक वाहनों की पूजा कराते हैं, फिर इसका इस्तेमाल करते हैं. हर दिन मंदिरों के बाहर कोई न कोई नई गाड़ी पूजा के लिए जरूर खड़ी रहती है. कार और बाइक की तरह ही नए प्राइवेट जेट की भी पूजा की जाती है. इस बारे में शायद ही किसी का ध्यान गया हो, क्योंकि ये आम नहीं है, लेकिन इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रही है. इसमें एक प्राइवेट जेट की पूजा करते एक पंडित जी को देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्राइवेट जेट की पूजा करा रहे पुजारी कोई आम शख्स नहीं, बल्कि एक जाने-माने हस्ती हैं. इन्होंने ही रिलायंस इंडस्ट्री के मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी कराई है. साथ ही कई सारे रॉयल वेडिंग और अनुष्ठान संपन्न कराए हैं.
प्राइवेट जेट की पूजा का वीडियो वायरल
इस बार पंडित चंद्रशेखर एक बड़े और भव्य प्राइवेट जेट की पूजा करते देखे जा सकते हैं. विमान की पूजा करने का वीडियो खुद पंडित चंद्रशेखर ने शेयर किया है. वह किसी बिजनेसमैन की प्राइवेट जेट की पूजा करा रहे हैं और बताया है कि टेक ऑफ से पहले ये अनुष्ठान जरूरी है, ताकि सुरक्षित यात्रा और विमान की सेफ्टी सुनिश्चित की जा सके.
पंडित चंद्रशेखर ने खुद इंस्टाग्राम पर डाला है वीडियो
लगभग 200 करोड़ रुपये की कीमत वाले प्राइवेट जेट की पूरी वैदिक रीति नीति से कराई गई है. भारत के जाने-माने पुजारियों में से एक पंडित चंद्रशेखर शर्मा संपन्न कराते दिखे हैं. वीडियो को पंडितजी ने इंस्टाग्राम पर खुद के हैंडल @pandit_chandrashekar
के नाम से शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है - हर यात्रा शुरू होने से पहले, आशीर्वाद लेना चाहिए. इस प्राइवेट जेट की पूजा किसी लग्जरीके लिए नहीं - बल्कि सुरक्षा और शुभ आरंभ के लिए की जाती है.
इस वीडियो में उन्हें निजी जेट की ओर चलते हुए दिखाया गया है, जो कर्नाटक के बेंगलुरु में एक हवाई अड्डे पर पार्क किया गया था.वीडियो में आगे वह विमान के सामने बैठते हैं और वहीं टर्मिनल पर अनुष्ठान शुरू करते हैं. अनुष्ठान में पूजा की सभी पारंपरिक प्रक्रियाएं शामिल थी. इसमें पवित्र अग्नि प्रज्वलित करना, मंत्रों का जाप करना और सामान्य प्रार्थनाएं करते हुए दिखाया गया है.
विमान के अंदर भगवान की मूर्तियां रख की गई पूजा
इसके बाद पुजारी जेट के आगे की ओर बढ़े और उस पर तिलक (सिंदूर का निशान) लगाया, जो कई भारतीय अनुष्ठानों का एक सामान्य हिस्सा है. वह अनुष्ठान को जारी रखने के लिए विमान के अंदर भी गए. अंदर, भगवान गणेश, देवी लक्ष्मी और देवी सरस्वती की छोटी मूर्तियों की पूजा की गई और सुरक्षित यात्रा और समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा गया.
कॉकपिट में जाकर की पूजा
वीडियो में पायलट और जेट के मालिक को कॉकपिट में बैठे हुए दिखाया गया है, जो पूजा को चुपचाप देख रहे हैं. साथ ही पंडित जी को विमान के हर कोने को पवित्र करते दिखाया गया है. वह विमान के बाहरी हिस्से पर एक माला भी रखते हैं. इस वीडियो में जेट के मालिक को भी पंडित जी के साथ दिखाया गया है, जो बाद में पंडित जी के साथ एक सेल्फी लेते हुए देखे जा सकते हैं.
जेट के मालिक की नहीं हो पाई पहचान
हालांकि वीडियो में प्राइवेट जेट की पूजा और अनुष्ठान के के बारे में बहुत कुछ बताया गया है, लेकिन जेट के मालिक की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है. हालांकि, पूजा भारत में आयोजित की गई थी, जो दर्शाता है कि खरीदार एक भारतीय उद्यमी या उच्च स्तर के कोई शख्सियत हैं.
कौन हैं पंडित चंद्रशेखर शर्मा
वायरल प्राइवेट जेट वीडियो में अनुष्ठान करते हुए दिखाई देने वाले पुजारी पंडित चंद्रशेखर शर्मा हैं, जो भारत में एक प्रसिद्ध आध्यात्मिक मार्गदर्शक और ज्योतिषी हैं. उन्हें कई प्रसिद्ध परिवारों और व्यवसायिक दिग्गजों के लिए महत्वपूर्ण अनुष्ठान कराए हैं. उन्होंने भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी भी संपन्न कराई थी.