scorecardresearch
 

अर्जेंटीना में कैथोलिक चर्च ने किया समलैंगिक विधेयक के विरोध का आह्वान

अर्जेंटीना में रोमन कैथलिक चर्च ने समलैंगिक विवाह के प्रस्ताव के खिलाफ अपने अभियान को और तेज करते हुये रविवार को चर्च में एकत्र मतानुयाइओं से अनुरोध किया कि वे सीनेट में इस विधेयक पर मतदान होने की पूर्व संध्या पर इसका विरोध करें.

Advertisement
X

अर्जेंटीना में रोमन कैथलिक चर्च ने समलैंगिक विवाह के प्रस्ताव के खिलाफ अपने अभियान को और तेज करते हुये रविवार को चर्च में एकत्र मतानुयाइओं से अनुरोध किया कि वे सीनेट में इस विधेयक पर मतदान होने की पूर्व संध्या पर इसका विरोध करें.

सीनेट अगर बुधवार को विधेयक को मंजूरी दे देती है तो करीब 91 फीसद कैथोलिक आबादी वाला अर्जेंटीना पहला ऐसा लातिन अमेरिकी देश हो सकता है जहां पर समलैंगिकों के बीच विवाह को कानूनी मान्यता होगी.

समलैंगिकों को उभयलिंगियों की तरह अधिकार देने वाले इस विधेयक ने पांच मई को अपनी पहली बाधा पार कर ली थी. निम्न सदन ने इस विधेयक को अपनी मंजूरी दे दी थी लेकिन अब इसे सीनेट में पास कराने की चुनौती है.

Advertisement
Advertisement