scorecardresearch
 

आठ महीने के प्रेग्‍नेंट दूल्‍हे ने रचाई शादी

क्‍या आपने कभी किसी प्रेग्‍नेंट पुरुष की शादी के बारे में सुना है? चौंकिए मत, यह सच है. जी हां, अर्जेंटीना में बीते शुक्रवार को एक ऐसी ही शादी हुई, जिसमें आठ महीने के प्रेग्‍नेंट दूल्‍हे ने अपनी दुल्‍हन के साथ जिंदगी भर एक दूसरे का साथ निभाने की कसम खाई. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी प्रेग्‍नेंट दूल्‍हे ने ब्‍याह रचाया हो.

Advertisement
X
दूल्‍हा एलेक्सिस ताबोरदा और दुल्‍हन कैरेन ब्रूसलेरियो
दूल्‍हा एलेक्सिस ताबोरदा और दुल्‍हन कैरेन ब्रूसलेरियो

क्‍या आपने कभी किसी प्रेग्‍नेंट पुरुष की शादी के बारे में सुना है? चौंकिए मत, यह सच है. जी हां, अर्जेंटीना में बीते शुक्रवार को एक ऐसी ही शादी हुई, जिसमें आठ महीने के प्रेग्‍नेंट दूल्‍हे ने अपनी दुल्‍हन के साथ जिंदगी भर एक दूसरे का साथ निभाने की कसम खाई. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी प्रेग्‍नेंट दूल्‍हे ने ब्‍याह रचाया हो.

आपको बता दें कि दूल्‍हा एलेक्सिस ताबोरदा और दुल्‍हन कैरेन ब्रूसलेरियो ने अपना जेंडर चेंज करवाया है. यानी कि दूल्‍हा एलेक्सिस जन्‍म से महिला हैं और दुल्‍हन कैरेन जन्‍म से पुरुष. खास बात यह भी है कि दोनों में से किसी ने भी सेक्स रीअसाइनमेंट सर्जरी नहीं करवाई है. कहने का मतलब यह कि उन्होंने जिस रूप में जन्म लिया था वह आज भी उसी रूप में हैं मगर उनकी पहचान बदल गई है. एलेक्सिस अब खुद को पुरूष कहते हैं और कैरेन खुद को महिला. इनका कानूनी स्टेटस भी अब यही है.

26 साल के ताबोरादा ने बताया, 'शादी का मौका बहुत ही भावुक करने वाला पल था. यह बहुत खास था क्योंकि एक सपना पूरा हो रहा था. आखिर हम सिविल मैरिज कर रहे थे.'

ताबोरादा और 28 साल की ब्रूसलेरियो ने कहा कि वे कैथलिक चर्च में शादी करना चाहते हैं. उन्‍होंने अर्जेंटीना मूल के पोप फ्रांसिस को एक ई-मेल भी भेजी है, लेकिन उन्‍हें अभी तक कोई रिस्‍पॉन्‍स नहीं मिला है.

Advertisement

एलेक्सिस और कैरेन की मुलाकात अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में हुई. तब ये दोनों बतौर एक्टिविस्ट ट्रांसजेंडर अधिकारों के लिए लड़ रहे थे.साल 2010 में अर्जेंटीना लैटिन अमेरिका का पहला ऐसा देश बना जिसने समान सेक्स वाले कपल को शादी करने की इजाजत दे दी. इसके दो साल बाद ही अर्जेंटीना ने एक और कानून पास किया, जिसके तहत ट्रांससेक्शुअल्स भी नैशनल आईडी हासिल कर सकते हैं.

आपको बता दें कि ताबोरादा 36 हफ्तों से प्रेग्‍नेंट हैं और 22 दिसंबर को ऑपरेशन के जरिए वे एक बच्‍ची को जन्‍म देने वाले हैं. वे स्‍वीकार करते हैं कि वे प्रेग्नेंट तो हैं, लेकिन बच्चे को जन्म देने का मां वाला एहसास बहुत ज्यादा नहीं है. बहरहाल, ताबोरादा और ब्रूसलेरिया अपनी बच्‍ची का नाम जेनेसिस एंजलिना रखना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement