scorecardresearch
 

सनी लियोन को लाई हूं, लेकिन रेप पर बोलने का हक है: पूजा भट्ट

राजधानी दिल्‍ली के गुड़‍िया रेप केस में पूजा भट्ट ने अपनी जुबान खोली तो लोगों ने उनका विरोध शुरू कर दिया. दरअसल, लोग सोचते हैं कि उन्हें रेप के मामलों में बोलने का अधिकार नहीं हैं क्योंकि वह सनी लियोन जैसी पोर्न स्टार को फिल्मों में लाई हैं.

Advertisement
X

राजधानी दिल्‍ली के गुड़‍िया रेप केस में पूजा भट्ट ने अपनी जुबान खोली तो लोगों ने उनका विरोध शुरू कर दिया. दरअसल, लोग सोचते हैं कि उन्हें रेप के मामलों में बोलने का अधिकार नहीं हैं क्योंकि वह सनी लियोन जैसी पोर्न स्टार को फिल्मों में लाई हैं. इस पर पूजा भट्ट का कहना है कि उन्‍होंने सनी लियोन को ब्रेक देकर कोई गुनाह नहीं किया है.

पूजा भट्ट ने ट्वीट किया है, 'जितनी बार मैं बलात्‍कार और यौन उत्‍पीड़न के बारे में बात करती हूं, कुछ 'संत' मुझे बताते हैं कि मुझे ऐसा करने का हक नहीं हैं क्‍योंकि मैंने बॉलीवुड से सनी लियोन का परिचय कराया है.'

पूजा भट्ट को कुछ लोगों ने कहा था कि वह क्या रेप पीड़िता का हाल समझेंगी जो खुद पोर्न फिल्मों और पोर्न स्टारों को बढ़ावा देती हैं.

पूजा ने इस पर आपत्ति जताते हुए ट्वीट किया, 'समाज और देश की सोच बदलने के लिए ऐसा कदम उठाना जरूरी था. सनी लियोन भले ही एक पोर्न स्टार हैं, लेकिन उसे भी समाज में उतने ही इज्जत के साथ रहने का हक है जितना बाकी लड़कियों को है. सनी लियोन को समाज और फिल्म इंडस्ट्री में जगह दिलाकर मैंने कुछ गलत नहीं किया है.'

Advertisement

गौरतलब है कि दिल्‍ली के गांधीनगर में 5 साल की बच्ची के साथ हुई रेप की घटना पर पूजा ने ट्वीट किया था, 'यह वो दुनिया नहीं हैं, जहां बच्‍चों को जन्म लेना चाहिए, इस देश में बच्चियों को अब नहीं आना चाहिए. ये देश और समाज इनके लायक नहीं रहा.'

पूजा के इस ट्वीट पर पर एक शख्‍स ने कॉमेंट किया था कि पूजा भट्ट को रेप कांड पर बोलने का कोई हक नहीं क्योंकि वह पोर्न स्‍टार को बॉलीवुड में लेकर आईं हैं.

Advertisement
Advertisement