कैमरे के सामने पोज देते, सिर पर रंगबिरंगे बैंड पहने और फैशनेबल जंपसूट में ये मॉडल, ब्रिटेन की सबसे स्टाइलिश बच्ची बन गई है. केवल आठ महीने की उम्र में
फ्रेया फोसैसेको के इंस्टाग्राम पर 5 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. यहीं नहीं, कई डिजाइनर्स ने इस बच्ची को अपने कपड़ों के लिए मॉडलिंग करवाने की इच्छी भी जाहिर
कर दी है.
फ्रेया जब केवल तीन महीने की थी, तब से मां किर्स्टी व्हेलन इंस्टाग्राम @forget-me-not-frey-frey पर इसकी तस्वीरें अपलोड करती आ रही हैं.

'द बो बूटीक' और 'कैंडीफ्लॉस' कंपनियां फ्री में फ्रेया के लिए कपड़े भेजती हैं ताकि वो उन कपड़ों में तस्वीरें खिंचवा सके और इसी तरह उन कंपनियों का प्रचार भी होता रहे.
किर्स्टी अपने मंगेतर और बेटी फ्रेया के साथ बाथ में रहती हैं. उन्होंने फैशन डिजाइनिंग और इंटीरियर की पढ़ाई की है. बिटिया की ऑनलाइन लोकप्रियता के बाद उन्होंने खुद कपड़े डिजाइन करने शुरू कर दिए.

अब तो हर दिन एक नए गेटअप में फ्रेया की तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड होती है.