scorecardresearch
 

धू-धूकर जलती कार और लॉक दरवाजे! लोगों ने लपटों के बीच ऐसे बचाई ड्राइवर की जान, VIDEO

हाल में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ जो रोंगटे खड़े कर देने वाला है. इसमें एक कार का एक एक्सिडेंट हो गया और वह बुरी हालत में सड़क के किनारे है. आसपास के लोग अपनी जान जोखिम में डालकर कार सवार की जान बचाते हैं.

Advertisement
X
फोटो: instagram/ rajputroyal_143
फोटो: instagram/ rajputroyal_143

आज के समय में दुनिया इतनी स्वार्थी हो गई है कि कोई बिना मतलब किसी मरते हुए की भी मदद नहीं करता. लेकिन इसी दुनिया में ऐसे लोग भी हैं जो दूसरों के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर इंसानियत की मिसाल पेश करते हैं. हाल में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ जो रोंगटे खड़े कर देने वाला है. इसमें एक कार का एक एक्सिडेंट हो गया और वह बुरी हालत में सड़क के किनारे है.

वीडियो में कार से आग की लपटें बाहर आ रही हैं और वह कभी भी एक धमाके के साथ राख हो सकती है. इस बड़े रिस्क के बावजूद रास्ते से गुजर रहे कई लोग कारों से उतरे और आग से कार के ड्राइवर को निकालने की कोशिश में लग गए. पांच से छह लोग कार का डोर खींचकर खोलने की कोशिश करने लगे. लेकिन बार-बार आग की लपटों से वह पीछे हो जा रहे हैं. लोग किसी भी हाल में शख्स को बचाने में जुटे हैं. एक शख्स हाथ में छोटा फायर एक्सटिंग्यूशर लेकर आग बुझाने में लगा है.

काफी कोशिशों के बाद गाड़ी का डोर तो रेलिंग के चलते नहीं खुला लेकिन लोग खिड़की का शीशा किसी तरह तोड़ देते हैं और उसी के रास्ते ड्राइवर बड़ी मशक्कत से बाहर आता है.

Advertisement

घटनास्थल को देखने से पता चलता है कि कार साइड रेलिंग से टकरा गई होगी, जिससे उसमें आग लग गई. वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और पोस्ट के कैप्शन में लिखा है-'असली हीरो'.ये वीडियो कब और कहां का है ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन पोस्ट वायरल है और इसे 1.1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.इसको 9 लाख से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया और हजारों यूजर्स ने इसपर कमेंट भी किए. 

एक यूजर ने कमेंट किया,'इन लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर मानवता को बचाया है'. वहीं दूसरे ने लिखा, 'मैं भावुक हो रहा हूं. दुनिया खूबसूरत है और जब लोग एक-दूसरे की परवाह करते हैं तो ये और खूबसूरत हो जाती है. एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'सभी पुरुष असली हीरो हैं और वहां आगे बढ़ी महिलाएं भी रियल क्वीन हैं. दोनों का सम्मान, मानवता अभी भी जीवित है.'
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement