अभी पेरिस ओलंपिक गेम्स चल रहे हैं. आपने देखा होगा कि हर कोई एथलीट अपने इवेंट के लिए एक्साइटेड दिख रहा है. जैसे शूटिंग इवेंट में शूटर पहले हेडफोन लगाता है और एक खास तरह का चश्मा लगाता है, फिर शूटिंग के लिए आता है. साथ ही अधिकतर युवा एथलीट नजर आ रहे हैं और मेडल भी जीत रहे हैं. लेकिन, पेरिस ओलंपिक में एक ऐसे एथलीट का वीडियो वायरल हो रहा है, जो बड़े कैजुअल अंदाज में दिखाई दे रहे थे. वीडियो वायरल होने की वजह है उनका कैजुअल अंदाज, जिसमें वो बिना किसी एसेसरीज के आते हैं और निशाना साधते हैं, सिल्वर मेडल भी जीतते हैं और चले जाते हैं.
अब सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर और वीडियो काफी शेयर की जा रही है. लोग उनके इस कैजुअल अंदाज की बड़ी चर्चा कर रहे हैं और काफी लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. इस एथलीट की इस वजह से भी काफी चर्चा हो रही है, क्योंकि उनकी उम्र 51 साल है. तो जानते हैं ये एथलीट कौन हैं और किस वजह से उनकी चर्चा हो रही है.
कौन हैं ये एथलीट?
ये एथलीट टर्की के रहने वाले हैं, जिनका नाम Yusuf Dikec है. 51 साल के टर्किश शूटर एयर पिस्टल शूट हैं और उन्होंने 10 मीटर मिक्स्ड टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता है. इसके साथ ही वे सात बार के यूरोपियन चैंपियन भी हैं. इससे पहले 2014 में वे 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल और 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल के डबल वर्ल्ड चैंपियन थे.
क्यों सीक्रेट एजेंट बता रहे हैं लोग?
साल 1973 में पैदा हुए डीकेच के अंदाज को देखकर लोगों को लगता हैं कि वो किसी फोर्स के सीक्रेट एजेंट हैं. खास बात ये है कि एक बार उन्होंने कहा भी था कि उन्होंने जोंडामरी जनरल कमांड में नॉन-कमीशंड ऑफ़िसर के रूप में जुड़ने के बाद शूटिंग शुरू की. जोंडामरी जनरल कमांड कई सिक्योरिटी यूनिट को मिलाकर बनी एक यूनिट है, जो देश के नागरिकों के लिए सातों दिन, चौबीस घंटे काम करते हैं. वैसे डीकेच की हॉबी नाचना है और उन्होंने 2001 में शूटिंग की शुरुआत की थी.
सिल्वर मेडल के जीतने के बाद उनकी भारत में भी काफी चर्चा हो रही है. दरअसल फोटो और वीडियो में दिख रहा है कि Yusuf Dikec सफेद टीशर्ट पहने हुए आते हैं और सफेद बालों की वजह से वे उम्रदराज भी लग रहे हैं. इसके बाद वे अपनी पिस्टल उठाते हैं और सिंपल से चश्मे के साथ ही वे इवेंट को पूरा करते हैं और सिल्वर मेडल जीत लेते हैं. बता दें कि इसी इवेंट में भारत के मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने कांस्य पदक जीता था.

अक्सर शूटर एक खास तरह का चश्मा पहनते हैं, लेकिन उन्होंने सिंपल चश्मा पहन रखा था और बड़े कैजुअली इवेंट को पूरा किया. अब उनके इस अंदाज की काफी चर्चा हो रही है. आप भी उनके फोटो और वीडियो में देख सकते हैं वो एकदम सीरियस दिख रहे हैं. बता दें कि ये उनका पांचवा ओलंपिक है और वो पहली बार 2008 में बीजिंग ओलंपिक में दिखाई दिए थे.
आप भी देखिए ओलंपिक में उनका कैजुअल अंदाज...
टर्किश शूटर के वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे हैं. एक शख्स का कहना है कि ये है दुनिया का सबसे फेमस शख्स. एक शख्स ने लिखा है कि इन्हें हॉलीवुड में काम करना चाहिए. एक शख्स ने कमेंट किया है कि ये गली का एक आदमी लग रहा है. एक यूजर ने लिखा कि ऐसा लग रहा है कि जैसे ये शख्स उठा और ओलंपिक में आ गया. ऐसे ही यूजर्स कई तरह के कमेंट कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इनकी काफी चर्चा हो रही है.