scorecardresearch
 

'वाह भाई क्या लचक है...', निम्बुड़ा-निम्बुड़ा गाने पर पाकिस्तानी लड़के का डांस वायरल

पाकिस्तान के डांस आर्टिस्ट अहसान रजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.वीडियो में ये डांस आर्टिस्ट ऐश्वर्या राय बच्चन के आइकॉनिक गाने निंबूड़ा निंबूड़ा पर शानदार डांस कर रहे हैं. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
X
निम्बुड़ा-निम्बुड़ा गाने पर पाकिस्तानी लड़के का डांस वायरल (Photos: Ahsan Raza/Instagram)
निम्बुड़ा-निम्बुड़ा गाने पर पाकिस्तानी लड़के का डांस वायरल (Photos: Ahsan Raza/Instagram)

पाकिस्तान के डांस आर्टिस्ट अहसान रजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.वीडियो में ये डांस आर्टिस्ट ऐश्वर्या राय बच्चन के आइकॉनिक गाने निंबूड़ा निंबूड़ा पर शानदार डांस कर रहे हैं. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं.

अहसान रजा ने इस गाने पर डांस करते हुए अपनी अद्भुत ग्रेस और एक्सप्रेशंस से सबका दिल जीत लिया है. वीडियो में मरून पठानी कुर्ता पायजामा पहने नजर आ रहे हैं. उनकी हर एक स्टेप इतनी परफेक्ट है कि लोग उनकी तुलना ऐश्वर्या राय से कर रहे हैं. निंबूड़ा निंबूड़ा जो कि 1999 में रिलीज हुई. फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' का एक हिट सॉन्ग है. आज भी बॉलीवुड का एक सबसे लोकप्रिय गाना माना जाता है. इस गाने पर अहसान का डांस देखकर लोग हैरान रह गए हैं.

देखें वायरल वीडियो

लोगों ने की तारीफ

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को हजारों लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं. लोग अहसान के डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा यह अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस है. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा मैंने इससे बेहतर कोई डांस वीडियो नहीं देखा. कई लोग यह भी पूछ रहे हैं कि कितनों ने यह वीडियो एक से ज्यादा बार देखा है.वहीं, एक लड़की ने कमेंट करते हुए लिखा कि इस डांस में जो लचक है, वो तो ऐश्वर्या राय में भी नहीं थी!

Advertisement

अहसान रजा एक शादी में गए थे. वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि मैं शादी में जाऊं और इस आइकॉनिक गाने पर परफॉर्म न करूं! ऐसा कैसे हो सकता है?

ऐश्वर्या राय बच्चन के इस क्लासिक गाने को आज भी लोग पसंद करते हैं और अब अहसान रजा की इस शानदार परफॉर्मेंस ने इसे फिर से ट्रेंड में ला दिया है. यह वीडियो इस समय इंटरनेट पर छाया हुआ है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement