पाकिस्तान के सादीकाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, पंजाब के सादीकाबाद में 25 ग्रामीणों की धोखे से किडनी निकालने का दावा किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कई ग्रामीण लेटे हुए हैं और उनके लिए कहा जा रहा है कि धोखे से इनकी किडनी निकाल ली गई है. इन 25 ग्रामीणों में कई बच्चे भी शामिल है. हालांकि, इस वीडियो और वीडियो के साथ किए जा रहे दावों को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
पथरी के इलाज के नाम पर बुलाया था
बताया जा रहा है कि इन ग्रामीणों को कहा गया था कि उनकी किडनी में पथरी है और उसका ऑपरेशन जरूरी है. इसके बाद उनके पथरी के इलाज के नाम पर उनकी किडनी निकाल ली गई. उन्हें सस्ता इलाज देने के नाम पर झांसे में फंसाया गया और फिर किडनी निकाल ली गई. ये लोग खुद को डॉक्टर बताते थे और इलाज के नाम पर लोगों को बेहोश करके उनकी किडनी निकाल लेते थे. ऑपरेशन के बाद मरीजों को जब होश आया तो उन्हें असली बात का पता चला.
स्थानीय मीडिया और स्थानीय पत्रकारों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इस घटना की जानकारी दी है. लेकिन, अभी तक पंजाब प्रशासन आदि की ओर से इस बात को लेकर जानकारी नहीं दी गई है. ऐसे में इन दावों की पुष्टि नहीं की जा सकती है.
वीडियो हो रहा है वायरल
सोशल मीडिया पर कई लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो में कई ग्रामीण खाट पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं. इन लोगों के लिए कहा जा रहा है कि इन लोगों की ही किडनी निकाली गई है. वीडियो में लेटे बच्चों के पेट पर पट्टी बंधी हुई नजर आ रही है. अब लोग सरकार से इस मामले में संज्ञान लेने और दोषियों सजा देने की मांग कर रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान एक असफल राज्य है जहां नैतिकता विलुप्त हो चुकी है और मानव जीवन का कोई मूल्य नहीं है.
ग्रोक ने क्या दी जानकारी
जब लोगों ने इस मामले की सत्यता जानने के लिए ग्रोक का सहारा लिया तो ग्रोक ने जवाब दिया कि अभी इस खबर को कंफर्म नहीं किया जा सकता है. हालांकि ग्रोक की ओर से दिए गए जवाब में कहा गया है कि पाकिस्तान में अंग तस्करी एक अहम मुद्दा है.