scorecardresearch
 

ऑनलाइन ग्रॉसरी कंपनी 24x7 फ्रेश दे रही है बाजार से कम कीमत पर दाल

दालों की छापेमारी और आयातों के बावजूद इनकी कीमतों में तेजी अभी भी बरकरार है. ऐसे में ऑनलाइन ग्रॉसरी कंपनी 24x7fresh अरहर की दाल 140 रुपये किलो की दर पर बेच रही है जिसकी मौजूदा बाजार कीमत करीब 200 रुपये किलो है.

Advertisement
X
मंगलवार से कम कीमत पर दाल की बिक्री शुरू
मंगलवार से कम कीमत पर दाल की बिक्री शुरू

दालों की छापेमारी और आयातों के बावजूद इनकी कीमतों में तेजी अभी भी बरकरार है. ऐसे में ऑनलाइन ग्रॉसरी कंपनी 24x7fresh अरहर की दाल 140 रुपये किलो की दर पर बेच रही है जिसकी मौजूदा बाजार कीमत करीब 200 रुपये किलो है.

हर किस्म की 1 किलो दाल खरीद पाएंगे
इस ई काॅमर्स कंपनी ने कहा कि इसी प्रकार से मूंग दाल की बिक्री मौजूदा 140 रुपये किलो के मुकाबले 115 रुपये किलो के हिसाब से की जाएगी. कंपनी ने बताया है कि कोई भी ग्राहक एक बार में दलहन की हर किस्म के केवल एक किलो की ही खरीदारी कर पाएंगे.

मंगलवार से बिक्री शुरू
मंगलवार से इस दर पर दालों की बिक्री शुरू भी कर दी गई है. इस बीच सरकार के दलहन की घरेलू आपूर्ति को बढ़ाने और कीमतों को नियंत्रित करने के लिए किए गए उपायों के तहत मदर डेयरी के खुदरा बिक्री केन्द्र सफल और केन्द्रीय भंडार आयातित तुअर दाल की बिक्री 120 रुपये किलो के हिसाब से कर रही हैं.

4 शहरों में उपलब्ध
कंपनी 24x7fresh अन्य दलहनों को भी कम कीमतों पर उपलब्ध कराने जा रही है. यह कंपनी दिल्ली, बेंगलूरू, गुड़गांव और नोएडा में अपनी सेवाए देती है. कमजोर बरसात के कारण फसल वर्ष 2014-15 (जुलाई से जून) में उत्पादन में करीब 20 लाख टन की कमी आने के कारण दलहन कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है. तुअर और उड़द दाल की खुदरा कीमत 190 से 200 रुपये किलो के बीच चल रही हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement