scorecardresearch
 

युवक ने गांव के लोगों में बांटे फ्रीज, कूलर, कैश, देखें VIDEO

राजस्थान के यूट्यूब क्रिएटर अमित ने गांव के बुजुर्गों को कई इनाम दिए. उसने लोगों के साथ स्पिन द व्हील गेम खेला, जिसमें लोगों ने ईनाम अपने नाम किए. गेम खेलने के दौरान ये बुजुर्ग काफी उत्साहित नजर आए. इनमें से किसी ने ईनाम में फ्रिज जीता तो किसी ने कूलर.

Advertisement
X
गांव के लोगों में बांटे इनाम.
गांव के लोगों में बांटे इनाम.

राजस्थान के यूट्यूब क्रिएटर अमित ने एक स्पिन दी व्हील गेम का आयोजन किया और ग्रामीण लोगों को शानदार प्राइज दिए. मेलों में अक्सर इस तरह के गेम खेले जाते हैं. इसमें तीर जिस चीज पर आकर रुकता है, जीतने वाले शख्स को वही चीज मिल जाती है. ऐसा ही गेम अमित ने गांव के कुछ बुजुर्गों के साथ खेला है. ईनाम में गुलाब जामुन से लेकर हरी मिर्च और फ्रिज तक थे. गेम में सभी बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान सभी काफी खुश भी दिखाई दिए. हालांकि अधिकतर ने हुक्का जीतने की इच्छा जाहिर की थी जो कि इनमें से एक को ही मिला.

वीडियो की शुरुआत में अमित बताते हैं कि वह सभी को एक खेल खिलाने वाले हैं. एक-एक कर सबको पहिया घुमाना है, फिर तीर जिस चीज पर आकर रुकेगा, वही चीज आपको मिल जाएगी. इस व्हील में कुल 10 चीज थीं. अमित ने इस दौरान ये भी कहा कि लोगों का मानना है कि इंसान की उम्र हो जाने पर उसका जीवन नीरस हो जाता है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. बुजुर्ग इस खेल को लेकर काफी उत्साहित दिखे. इनमें से एक बुजुर्ग आजादी से पहले पैदा हुए थे, उन्होंने बताया कि वह आजादी की लड़ाई देख चुके हैं. इसके बाद सभी एक-एक कर पहिया घुमाने आए. 

लोगों ने इस गेम पर जताई खुशी

गिफ्ट में, फ्रिज, कूलर, हरी मिर्च, नोटों की पोटली, गुलाब जाबुन, हुक्का, बक्सा, चिप्स, परफ्यूम, एक का सिक्का और कैश का डिब्बा था. सबसे पहले आए बुजुर्ग ने गुलाब जामुन जीते. हालांकि एक बुजुर्ग ने केवल एक का सिक्का ही जीता. लोगों को यूट्यूबर की ये पहल काफी पसंद आई. वह इस पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Advertisement

एक ऑनलाइन यूजर ने कहा, 'यह शख्स हमेशा कुछ नया और असाधारण करने की कोशिश करता है और अपने दर्शकों को हर अगले वीडियो के लिए उत्साहित कर देता है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'आप बहुत नेक काम कर रहे हो अमित भाई... गेम के बहाने इनके चेहरे पर मुस्कान ला रहे हो और इनकी मदद कर रहे हो.'

बुजुर्ग दंपति का वीडियो इंटरनेट पर वायरल

Advertisement
Advertisement