scorecardresearch
 

हंसते खिलते चेहरों में छिपा दर्द... सोशल मीडिया Star बने वृद्धाश्रम के दादा-दादी, वायरल हुए कई VIDEO

वायरल वीडियो एक वृद्धाश्रम का था. जिसमें बुजुर्ग डांस कर रहे थे. इनकी रील को इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे व्यूज मिले. लेकिन यहां रील्स बनाने का ये सिलसिला आखिर कैसे शुरू हुआ, अब इस बारे में बात कर लेते हैं.

Advertisement
X
लोगों को खूब पसंद आ रहीं बुजुर्गों की रील (तस्वीर- adaikkalam_free_oldage_home/Instagram)
लोगों को खूब पसंद आ रहीं बुजुर्गों की रील (तस्वीर- adaikkalam_free_oldage_home/Instagram)

ये जमाना सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का है. कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए, किसी को नहीं पता होता. लेकिन अगर वायरल हो गया तो लोगों की किस्मत भी चमक जाती है. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.

इसे तमिलनाडु के मदुरई में बनाया गया था. वीडियो एक वृद्धाश्रम का था. जिसमें बुजुर्ग डांस कर रहे थे. इनकी रील को इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे व्यूज मिले. लेकिन यहां रील्स बनाने का ये सिलसिला आखिर कैसे शुरू हुआ, अब इस बारे में बात कर लेते हैं. 

इसे लेकर वृद्धाश्रम की केयर टेकर नागलक्ष्मी का कहना है कि ये वीडियो दानदाताओं को धन्यवाद देने के लिए बनाया गया था. इसके बाद एक और वीडियो पोस्ट किया गया. जिसमें बुजुर्ग गार्डन में काम कर रहे थे.

फिर इनके कॉर्डिनेटर ने बुजुर्गों को एक गाने पर डांस करना सिखाया. उनकी रील पर एक मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ गए. इसके बाद बुजुर्गों ने कहा कि वो और अधिक रील्स बनाना चाहते हैं. इसे लेकर उन्होंने खुशी जाहिर की. रील्स के चलते इनकी फिजिकल एक्सरसाइज भी हो जाती है. 

Advertisement

अब ये बुजुर्ग अपनी रील्स के जरिए लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. उनके चेहरों पर मुस्कान लेकर आ रहे हैं. लेकिन इनकी कहानियां काफी दर्दभरी है. किसी के परिवार में देखभाल करने वाला कोई नहीं रहा. तो किसी के बच्चों ने उसे घर से निकाल दिया.

इस वृद्धाश्रम के इंस्टाग्राम पर 1.44 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. यहां इन बुजुर्गों के तमाम वीडियो पोस्ट किए गए हैं. अपने रील्स वायरल होने के बाद से सभी बुजुर्ग काफी खुश हैं. जब इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स का आंकड़ा एक लाख से पार हुआ, तो बुजुर्गों ने इसका जश्न केक काटकर मनाया.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement