scorecardresearch
 

मां का मोटापा दे सकता है बच्‍चे को हृदय रोग का खतरा

मोटापे की शिकार महिलाओं द्वारा जन्म दिए गए बच्चों में हृदय रोग के प्रारंभिक लक्षण एवं धमनी का मोटा होना पाया गया.

Advertisement
X

मोटापे की शिकार महिलाओं द्वारा जन्म दिए गए बच्चों में हृदय रोग के प्रारंभिक लक्षण एवं धमनी का मोटा होना पाया गया. सिडनी विश्वविद्यालय में हुए एक नए अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है.

हृदय रोग के प्रमुख कारक, शरीर की प्रमुख रक्तवाहिनियों में से एक बाईं धमनी का मोटा होना नवजात शिशु के वजन पर निर्भर नहीं करता. 'आर्काइव्स ऑफ चाइल्डहुड' पत्र के फीटल एंड नीयोनेटल अंक में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार इस शोध के अध्ययनकर्ताओं ने सुझाव दिया है कि इससे यह पता लगाया जा सकता है कि किस प्रकार मोटापे की शिकार माताएं अपने बच्चों के हृदय रक्तवाहिनियों से संबंधित रोगों की चपेट में आने के खतरे को बढ़ाने का काम करती हैं.

उल्लेखनीय है कि विकसित देशों में प्रजनन की आयुवर्ग की आधे से अधिक महिलाएं मोटापे की शिकार हैं.

Advertisement
Advertisement