scorecardresearch
 

संयुक्त राष्ट्र की रपट में नरेगा की प्रशंसा

संयुक्त राष्ट्र ने केन्द्र की ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना (नरेगा) की यह कहते हुए प्रशंसा की है कि ऐसी समावेश गरीबी उन्मूलन की योजना अन्य योजनाओं की तुलना में अधिक प्रभावी हैं.

Advertisement
X

संयुक्त राष्ट्र ने केन्द्र की ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना (नरेगा) की यह कहते हुए प्रशंसा की है कि ऐसी समावेश गरीबी उन्मूलन की योजना अन्य योजनाओं की तुलना में अधिक प्रभावी हैं.

विश्व सामाजिक स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र की रपट में कहा गया है, ‘गरीबी उन्मूलन की प्रतिबद्धता के लिए आवश्यक है कि आर्थिक एवं सामाजिक नीतियां सभी नागरिकों के लिए लाभप्रद हों.’

संयुक्त राष्ट्र के सहायक महासचिव (आर्थिक एवं सामाजिक मामलात) के एस जोमो ने बताया, ‘रोजगार गारंटी योजना का गरीबी पर प्रभाव देखने को मिल सकता है.’ जोमो की बात से सहमति जताते हुए जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की अर्थशास्त्र की प्रोफेसर जयंती घोष ने कहा, ‘ नरेगा बीपीएल कार्ड जैसी योजनाओं के मुकाबले कहीं अधिक कारगर योजना है जो हर उस व्यक्ति के लिए है जो काम करना चाहता है.’

उल्लेखनीय है कि नरेगा के तहत हर साल प्रत्येक ग्रामीण परिवार के एक वयस्क सदस्य को 100 दिनों के काम की गारंटी दी जाती है.

Advertisement
Advertisement