scorecardresearch
 

उत्तर कोरिया का दावा, विकसित हुआ विश्व का सबसे ज्यादा फायरिंग रेंज वाला रॉकेट

उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि उसने एक ऐसा रॉकेट बनाया है, जो दुश्मन के टैंक को ‘उबले कद्दू’ में बदल देगा. देश के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन ने लेजर गाइडेड पोर्टेबल रॉकेट के परीक्षण को देखा और कहा कि लंबी दूरी तक मारक क्षमता के मामले में विश्व में इसका कोई सानी नहीं है.

Advertisement
X
किम जोंग-उन
किम जोंग-उन

उत्तर कोरिया ने एक नए टैंक रोधी हथियार को विकसित करने का दावा किया, जिसके बारे में उसके नेता ने कहा है कि यह हथियार इतना शक्तिशाली है कि वह दुश्मन के अत्याधुनिक और शक्तिशाली टैंकों को ‘उबले कद्दू’ में बदल देगा.

लेजर गाइडेड पोर्टेबल रॉकेट का परीक्षण
प्योंगयांग के सरकारी मीडिया के मुताबिक देश के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन ने लेजर गाइडेड पोर्टेबल रॉकेट के परीक्षण को देखा और दावा किया कि लंबी दूरी तक मारक क्षमता के मामले में विश्व में इसका कोई सानी नहीं है.

नहीं टिक पाएंगे दुश्मन के टैंक
समाचार एजेंसी केसीएनए ने किम के हवाले से कहा कि उन्होंने इस बात पर गहरा संतोष व्यक्त किया कि दुश्मन के विशेष टैंक भी इस टैंक रोधी हथियार के सामने उबले हुए कद्दू की तरह हो जाएंगे.

किम ने जल्द से जल्द बड़े पैमाने पर इस रॉकेट के निर्माण का आदेश दिया है.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement