ब्रिटिश-एशियाई अभिनेत्री और गायिका सोफिया हयात 'नचले लंदन' में एकदम साधारण सी लड़की नजर आएंगी और उनका कहना है कि वह बार-बार सम्मोहक भूमिका नहीं करना चाहती.
28 वर्षीय सोफिया ने कहा कि भड़कीली या सम्मोहक किरदार करना बहुत आसान होता है. मुझे इस तरह की भूमिकाओं की कई पेशकश हुई जो मैंने ठुकरा दूंगी, क्योंकि मैं एक ही विशिष्ट रुप में नहीं दिखना चाहती. इस फिल्म के बाद आप कहेंगे कि यह सोफिया नहीं है एक सीधी सादी लड़की है.
सोफिया ने इस फिल्म में मां की भूमिका निभाई है. उनका कहना है 'ये किरदार निभाते हुए मुझे मजा आया क्योंकि इसमें मुझे ऐसा कुछ करने का मौका मिला जो मैंने पहले कभी नहीं किया है. 'नचले लंदन' फरवरी 2012 में इंग्लैंड में रिलीज हुई थी और अब भारत में 8 मार्च को रिलीज हो रही है.