भारत ने चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तान में आयोजित राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की बैठक में जम्मू-कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष को न्योता नहीं दिया गया, तो वह इस मीटिंग का बहिष्कार करेगा. तो वहीं राधे मां पर सबसे बड़ा खुलासा. जी हां, राधे मां देश छोड़कर फरार हो सकती हैं. पढ़ें, अब तक की बड़ी खबरें...
1. भारत ने राष्ट्रमंडल संसदीय संघ बैठक के बहिष्कार का ऐलान किया
भारत ने चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तान में आयोजित राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (CPA) की बैठक में जम्मू-कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष को न्योता नहीं दिया गया, तो वह इस मीटिंग का बहिष्कार करेगा.
2. देश छोड़कर फरार हो सकती हैं राधे मां, लुकआउट नोटिस जारी!
राधे मां पर सबसे बड़ा खुलासा. जी हां, राधे मां देश छोड़कर फरार हो सकती हैं. उनके उपर केस दर्ज होने के बाद कानूनी पचड़ों से बचने के लिए वह किसी भी समय हिंदुस्तान छोड़कर विदेश जा सकती हैं.
3. 'सुषमा को 'ड्रामेबाज' कहना जनमत का अपमान'
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विदेश मंत्री पर हमला बोला तो कुछ ही देर बाद मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने जवाबी हमला बोल दिया. सोनिया ने कहा था कि 'सुषमा स्वराज थिएट्रिक्स (नाटक) में माहिर हैं.'
4. दाढ़ी काटना या दाढ़ी न बढ़ाना दोनों गैरकानूनी और बड़ा गुनाह: फतवा
इस्लामी शिक्षण संस्थान दारूल उलूम देवबंद ने फतवा जारी कर कहा है कि दाढ़ी बनाना गैर इस्लामी है जिसे लेकर बहस शुरू हो गई है. यह फतवा देवबंद के बदजिया उल हक इलाके में एक सैलून चलाने वाले युवकों के सवाल के जवाब में जारी किया गया.
5. रिक्शा चालक ने सड़क किनारे मिले 1.17 लाख रुपये लौटाए
किसी इंसान की ईमानदारी का अंदाजा उसकी पढ़ाई लिखाई से नहीं लगाया जा सकता, यह बाद एक रिक्शा चालक ने साबित कर दिखाई है. 26 वर्षीय रिक्शा चालक ने सड़क किनारे मिले 1.17 लाख रुपये के पैकेट को पुलिस को सौंपकर एक नजीर पेश की है.
6. रेप के आरोप में फिल्म PK का असिस्टेंट आर्ट डायरेक्टर गिरफ्तार
फिल्म PK में असिस्टेंट आर्ट डायरेक्टर रह चुके माइकिल नाम के शख्स को रेप के आरोप में गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसने 30 मई को एक स्कूल में नाबालिग कराटे टीचर को पोर्न फिल्म दिखाकर उसके साथ रेप किया था.